ETV Bharat / sports

जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में 'परफेक्ट 10' विकेट लेन वाले तीसरे गेंदबाज बने एजाज पटेल

अपने माता पिता के साथ 1996 में न्यूजीलैंड में जा बसे पटेल ने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिए. ऐसा कर के उन्होंने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली.

Ajaz Patel becomes third bowler to take 'perfect ten' wicket lane in Test cricket after Kumble
Ajaz Patel becomes third bowler to take 'perfect ten' wicket lane in Test cricket after Kumble
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 2:44 PM IST

मुंबई: मुंबई में जन्में बांए हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने शनिवार को क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया जब वो भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में तीसरे गेंदबाज बन गए.

अपने माता पिता के साथ 1996 में न्यूजीलैंड में जा बसे पटेल ने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिए. ऐसा कर के उन्होंने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली.

लेकर ने 1956 में मैनचेस्टर में ये कमाल किया था. उन्होंने 51.2 ओवर में 53 रन देकर दस विकेट लिए थे. वहीं कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फरवरी 1999 में 26.3 ओवर में 74 रन देकर दस विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- IND VS NZ, 2nd Test Day 2: एजाज पटेल ने भारत को 325 पर किया ऑल आउट, लिए 10 विकेट

अपने करियर का 11वां टेस्ट खेल रहे पटेल ने शनिवार से पहले पारी के पांच विकेट लेने का कमाल दो बार किया था.

उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट करके अपना दसवां विकेट लिया जो भारतीय मूल के ही रचिन रविंद्र को कैच देकर लौटे.

भारतीय टीम ने पटेल का खड़े होकर अभिवादन किया और अंपायरों ने उन्हें वो गेंद भी सौंप दी.

पटेल अपने जन्मस्थान मुंबई पर भारत के खिलाफ खेलने वाले डगलस जार्डिन के बाद दूसरे क्रिकेटर हैं.

इस दौरान भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए जिसमें मयंक अग्रवाल ने 150 रन बनाए. मयंक को दूसेर दिन के पहले सेशन तक कोई भी गेंदबाज अपने जाल में नहीं फंसा सका यहां तक एजाज भी नहीं लेकिन दूसरे सेशन में एजाज ने मयंक को कैच आउट करवाया जो टॉम ब्लंडल ने पकड़ा.

मुंबई: मुंबई में जन्में बांए हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने शनिवार को क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया जब वो भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में तीसरे गेंदबाज बन गए.

अपने माता पिता के साथ 1996 में न्यूजीलैंड में जा बसे पटेल ने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिए. ऐसा कर के उन्होंने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली.

लेकर ने 1956 में मैनचेस्टर में ये कमाल किया था. उन्होंने 51.2 ओवर में 53 रन देकर दस विकेट लिए थे. वहीं कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फरवरी 1999 में 26.3 ओवर में 74 रन देकर दस विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- IND VS NZ, 2nd Test Day 2: एजाज पटेल ने भारत को 325 पर किया ऑल आउट, लिए 10 विकेट

अपने करियर का 11वां टेस्ट खेल रहे पटेल ने शनिवार से पहले पारी के पांच विकेट लेने का कमाल दो बार किया था.

उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट करके अपना दसवां विकेट लिया जो भारतीय मूल के ही रचिन रविंद्र को कैच देकर लौटे.

भारतीय टीम ने पटेल का खड़े होकर अभिवादन किया और अंपायरों ने उन्हें वो गेंद भी सौंप दी.

पटेल अपने जन्मस्थान मुंबई पर भारत के खिलाफ खेलने वाले डगलस जार्डिन के बाद दूसरे क्रिकेटर हैं.

इस दौरान भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए जिसमें मयंक अग्रवाल ने 150 रन बनाए. मयंक को दूसेर दिन के पहले सेशन तक कोई भी गेंदबाज अपने जाल में नहीं फंसा सका यहां तक एजाज भी नहीं लेकिन दूसरे सेशन में एजाज ने मयंक को कैच आउट करवाया जो टॉम ब्लंडल ने पकड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.