हैदराबाद: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को यूएई से श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिया गया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने शनिवार (24 जुलाई) को इसकी पुष्टि की.
बता दें, 1 सितंबर से हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में शुरू होने वाली सीरीज को पहले में यूएई में खेले जाने की योजना थी. लेकिन इस क्षेत्र में स्थानों की अनुपलब्धता के कारण मेजबान टीम को अपनी योजना बदलनी पड़ी. वहां सितम्बर में आईपीएल का आयोजन भी होना है.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: भारतीय महिला हॉकी टीम को नीदरलैंड ने 5-1 से हराया
एसीबी ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की मेजबानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात और ओमान से संपर्क किया था, लेकिन आगामी असाइनमेंट के कारण दोनों देश उन्हें अकोमोडेट करने में विफल रहे.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सर विकास कृष्ण 32वें राउंड में जापान के ओकाजावा से हारे
शेष आईपीएल 2021 सितंबर में यूएई में खेला जाएगा और भारत की प्रमुख टी-20 प्रतियोगिता के पूरा होने के बाद यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. पाकिस्तान इस समय नौ मैचों में 40 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. जबकि अफगान टीम 30 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है, जिसने अब तक तीनों मैच जीते हैं.
अफगानिस्तान की वनडे टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, सेदिक अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीब जाद्रान, इकराम अलीखाल, शाहिद कमाल, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमत ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नूर अहमद.