ETV Bharat / sports

Adam Zampa Record : दो दशकों में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे विदेशी स्पिनर बने हैं एडम जंपा - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

स्पिन गेंदबाज एडम जंपा ने चेन्नई की पिच पर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो विदेशी गेंदबाज के लिए आसान नहीं था. 2 दशकों में केवल दो गेंदबाज यह कारनामा दिखाने में सफल हो पाएंगे...

foreign successful spinner Adam Zampa   james tredwell
एडम जंपा व जेम्स ट्रेडवेल
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 3:45 PM IST

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले तीसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हराकर 2-1 श्रृंखला अपने नाम कर ली है. इस मैच के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज एडम जंपा ने चेन्नई की पिच पर एक रिकॉर्ड बनाया, जो विदेशी गेंदबाजों को कम नसीब होता है. स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार कही जाने वाली पिच पर पिछले 20 सालों में प्लेयर ऑप द मैच का खिताब जीतने वाले वह दूसरे स्पिन गेंदबाज बने हैं. एकदिवसीय मैचों में इस पिच पर इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के इस विदेशी गेंदबाज ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का करिश्मा दिखाया है.

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर पिछले दो दशकों में केवल दो विदेशी स्पिन गेंदबाजों ने अपने दम पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलायी है और प्लयेर ऑफ द मैच का खिताब जीता है.

  • In last 20 years vs IND in IND
    Only two spinners won Player of the Match in men's ODIs due to bowling.

    James Tredwell🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 in 2011
    Venue: Chennai

    Adam Zampa🇦🇺 in 2023
    Venue: Chennai

    — Kausthub Gudipati (@kaustats) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एकदिवसीय मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इससे पहले इंग्लैंड के जेम्स ट्रेडवेल (James Tredwell) ने साल 2011 में खेले गए विश्व कप के मैच के दौरान यह कारनामा कर दिखाया था. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाया था. इस मैच में जेम्स ट्रेडवेल ने 10 ओवरों की गेंदबाजी में 2 मेडन ओवर रखते हुए 48 रन खर्च करके 4 विकेट हासिल किए थे.

off break bowler james tredwell
ऑफ ब्रेक गेंदबाज जेम्स ट्रेडवेल

इसके 12 साल बाद एडम जंपा ने अपने गेंदबाजी से खेल का रुख पलट दिया और अपनी टीम को विजय दिलायी है. एडम जम्पा ने 10 ओवरों में 45 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी है.

leg spinner adam zampa
लेग स्पिनर एडम जंपा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत को 21 रनों से हराकर एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली और एडम जंपा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीरीज के निर्णायक मुकाबले में दाएं हाथ के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने सर्वाधिक विकेट हासिल किए, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर एगर ने दो विकेट झटके थे.

इसे भी देखें.. Golden Duck Record के बाद सचिन व द्रविड़ से अलग से सलाह लेंगे सूर्यकुमार यादव..!

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले तीसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हराकर 2-1 श्रृंखला अपने नाम कर ली है. इस मैच के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज एडम जंपा ने चेन्नई की पिच पर एक रिकॉर्ड बनाया, जो विदेशी गेंदबाजों को कम नसीब होता है. स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार कही जाने वाली पिच पर पिछले 20 सालों में प्लेयर ऑप द मैच का खिताब जीतने वाले वह दूसरे स्पिन गेंदबाज बने हैं. एकदिवसीय मैचों में इस पिच पर इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के इस विदेशी गेंदबाज ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का करिश्मा दिखाया है.

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर पिछले दो दशकों में केवल दो विदेशी स्पिन गेंदबाजों ने अपने दम पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलायी है और प्लयेर ऑफ द मैच का खिताब जीता है.

  • In last 20 years vs IND in IND
    Only two spinners won Player of the Match in men's ODIs due to bowling.

    James Tredwell🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 in 2011
    Venue: Chennai

    Adam Zampa🇦🇺 in 2023
    Venue: Chennai

    — Kausthub Gudipati (@kaustats) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एकदिवसीय मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इससे पहले इंग्लैंड के जेम्स ट्रेडवेल (James Tredwell) ने साल 2011 में खेले गए विश्व कप के मैच के दौरान यह कारनामा कर दिखाया था. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाया था. इस मैच में जेम्स ट्रेडवेल ने 10 ओवरों की गेंदबाजी में 2 मेडन ओवर रखते हुए 48 रन खर्च करके 4 विकेट हासिल किए थे.

off break bowler james tredwell
ऑफ ब्रेक गेंदबाज जेम्स ट्रेडवेल

इसके 12 साल बाद एडम जंपा ने अपने गेंदबाजी से खेल का रुख पलट दिया और अपनी टीम को विजय दिलायी है. एडम जम्पा ने 10 ओवरों में 45 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी है.

leg spinner adam zampa
लेग स्पिनर एडम जंपा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत को 21 रनों से हराकर एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली और एडम जंपा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीरीज के निर्णायक मुकाबले में दाएं हाथ के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने सर्वाधिक विकेट हासिल किए, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर एगर ने दो विकेट झटके थे.

इसे भी देखें.. Golden Duck Record के बाद सचिन व द्रविड़ से अलग से सलाह लेंगे सूर्यकुमार यादव..!

Last Updated : Mar 23, 2023, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.