ETV Bharat / sports

आज ही के दिन युवराज ने ऐसे लिया था फ्लिंटॉफ से बदला, नन्हे पार्टनर संग देखा ऐतिहासिक लम्हा

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 2:20 PM IST

आज ही के दिन साल 2007 टी20 विश्व कप के एक मैच में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में छह छक्के लगा दिए थे.

on this day yuvraj singh  Yuvraj watched the video of Historical Day  yuvraj singh with his son  yuvraj singh 6 sixes in 6 balls  इस दिन युवराज सिंह  युवराज ने देखा ऐतिहासिक दिन का वीडियो  युवराज सिंह अपने बेटे के साथ  युवराज सिंह 6 गेंदों में 6 छक्के  युवराज सिंह  yuvraj singh
on this day yuvraj singh

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. हालांकि, युवराज की कुछ पारियां अभी भी फैंसस की यादों में ताजा हैं. उनमें सबसे ऊपर उनके छह छक्के हैं, जो उन्होंने एक ही ओवर में लगाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी. उनकी इस पारी को आज 15 साल पूरे हो गए हैं. वहीं युवराज सिंह ने उस दिन को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहें हैं. वीडियो में युवराज सिंह अपने बेटे के साथ टीवी पर उस छह चक्के वाले मैच का आनंद ले रहे हैं.

इस मैच के बाद ही युवराज सिंह को सिक्सर किंग का नाम मिला था. मौका था वर्ल्ड टी-20 का. 2007 टी20 विश्व कप के एक मैच में युवराज और इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच बहस हो गई थी. इसके बाद युवी उत्तेजित नजर आ रहे थे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग-गंभीर ने शानदार शुरुआत की. स्कोर जब 155 रन था तब रॉबिन उथप्पा के रूप में टीम का तीसरा झटका लगा. यह लगातार तीन ओवर में भारत को मिला तीसरा झटका था. अब क्रीज पर धोनी और युवराज दो नए बल्लेबाज थे.

#OnThisDay in 2007 🗓️

@YUVSTRONG12 created history as he slammed 6️⃣ sixes in an over to register the fastest ever T20I fifty 💥💥#TeamIndia pic.twitter.com/amdqsdiNif

— BCCI (@BCCI) September 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उस बहस का बदला युवराज ने ब्रॉड से लिया. उस दिन युवी अलग मूड में लग रहे थे. युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर अपने अभियान की शुरुआत की. अगले गेंद को स्क्वैयर लेग के ऊपर से फ्लिक किया. ब्रॉड की तीसरी गेंद ऑफ-साइड पर थी युवराज ने एक और छक्का जड़ा. चौथी गेंद कमर तक फुल टॉस थी, जिसे उन्होंने आसानी से सीमा रेखा के पार भेजा. पांचवीं गेंद पर ब्रॉड ने ओवर द विकेट आकर गेंद की दिशा और लेंथ बदलने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी नतीजा नहीं बदला. छठी गेंद पर भी छक्का लगाकर युवराज ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया. इस मैच में युवराज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 12 गेंदों पर अर्धशतक भी लगाया था, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें: भारतीय पुरुष और महिला टी20 टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. हालांकि, युवराज की कुछ पारियां अभी भी फैंसस की यादों में ताजा हैं. उनमें सबसे ऊपर उनके छह छक्के हैं, जो उन्होंने एक ही ओवर में लगाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी. उनकी इस पारी को आज 15 साल पूरे हो गए हैं. वहीं युवराज सिंह ने उस दिन को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रहें हैं. वीडियो में युवराज सिंह अपने बेटे के साथ टीवी पर उस छह चक्के वाले मैच का आनंद ले रहे हैं.

इस मैच के बाद ही युवराज सिंह को सिक्सर किंग का नाम मिला था. मौका था वर्ल्ड टी-20 का. 2007 टी20 विश्व कप के एक मैच में युवराज और इंग्लैंड के खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच बहस हो गई थी. इसके बाद युवी उत्तेजित नजर आ रहे थे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग-गंभीर ने शानदार शुरुआत की. स्कोर जब 155 रन था तब रॉबिन उथप्पा के रूप में टीम का तीसरा झटका लगा. यह लगातार तीन ओवर में भारत को मिला तीसरा झटका था. अब क्रीज पर धोनी और युवराज दो नए बल्लेबाज थे.

उस बहस का बदला युवराज ने ब्रॉड से लिया. उस दिन युवी अलग मूड में लग रहे थे. युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर अपने अभियान की शुरुआत की. अगले गेंद को स्क्वैयर लेग के ऊपर से फ्लिक किया. ब्रॉड की तीसरी गेंद ऑफ-साइड पर थी युवराज ने एक और छक्का जड़ा. चौथी गेंद कमर तक फुल टॉस थी, जिसे उन्होंने आसानी से सीमा रेखा के पार भेजा. पांचवीं गेंद पर ब्रॉड ने ओवर द विकेट आकर गेंद की दिशा और लेंथ बदलने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी नतीजा नहीं बदला. छठी गेंद पर भी छक्का लगाकर युवराज ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया. इस मैच में युवराज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 12 गेंदों पर अर्धशतक भी लगाया था, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें: भारतीय पुरुष और महिला टी20 टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च

Last Updated : Sep 19, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.