क्राइस्टचर्च : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला का आखिरी एकदिवसीय मैच बुधवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी, ताकि न्यूजीलैंड में एक और एकदिवसीय सीरीज हारने से बच सके और सीरीज 1-1 से बराबर कर सके. यहां पर भी टॉस की भूमिका अहम होगी, क्योंकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना अच्छा माना जाता है. यह मैच बुधवार को भारतीय समय के अनुसार सबेरे 7 बजे से खेला जाएगा.
आपको बता दें कि तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच न्यूजीलैंड ने भारत से 7 विकेट से जीत लिया था, जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में अब दोनों टीमें इस मैच को जीत के लिए दमदार तरीके से भिड़ेंगी. न्यूजीलैंड एक और मैच जीतकर श्रृंखला को 2-0 से अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगा तो वहीं टीम इंडिया की नजर सीरीज के 1-1 बराबर करने पर होगी. मैच के पहले टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया है.
-
Preps 🔛 #TeamIndia gear up for the 3⃣rd #NZvIND ODI in Christchurch 👌 👌 pic.twitter.com/2nkFpFNi77
— BCCI (@BCCI) November 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Preps 🔛 #TeamIndia gear up for the 3⃣rd #NZvIND ODI in Christchurch 👌 👌 pic.twitter.com/2nkFpFNi77
— BCCI (@BCCI) November 29, 2022Preps 🔛 #TeamIndia gear up for the 3⃣rd #NZvIND ODI in Christchurch 👌 👌 pic.twitter.com/2nkFpFNi77
— BCCI (@BCCI) November 29, 2022
भारत व न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड को देखा जाए तो दोनों टीमों ने पिछले 5 मैचों में मिलाजुला प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड की टीम पिछले 5 मैचों में तीन हारे हैं, एक में जीत मिली है, जबकि एक मैच बारिश से रद्द हुआ है. वहीं भारतीय टीम पिछले 5 मैचों का प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें उसको दो मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि दो मैच भारत की टीम हार गई है. वहीं एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है.
वहीं अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले 5 महीनों का लेखा-जोखा जानने की कोशिश करें तो पता चलता है कि इसमें से चार मैच न्यूजीलैंड जीते हैं, जबकि पिछला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. इस तरह देखा जाए तो न्यूजीलैंड भारत पर भारी दिख रहा है. वहीं युवाओं से भरी टीम इंडिया में शिखर धवन को कप्तानी पारी खेलने के साथ साथ टीम में 11 ऐसे खिलाड़ियों को चुनना होगा, ताकि शिखर धवन अपनी कप्तानी में श्रृंखला हारने से बच सकें.
न्यूजीलैंड के हेगले ओवल मैदान पर भारत ने अभी तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है. यहां पर न्यूजीलैंड ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं और उनमें से 10 जीते हैं, जबकि एक में हार मिली है.
इस मैदान पर उच्चतम स्कोर स्कॉटलैंड द्वारा 341/9 बनाया गया है, जबकि न्यूनतम स्कोर 117 रन श्रीलंका के नाम है. इस मैदान पर सर्वाधिक 421 रन मार्टिन गुप्टिल ने बनाए हैं. इस मैदान पर कैलम मैकलियोड ने सबसे बड़ी 175 रनों की पारी खेली है. इस मैदान पर सर्वाधिक 18 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने झटके हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. ट्रेंट बोल्ट ने 34 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे.
-
Just had a look at the weather forecast for Christchurch on Wednesday, and cricket twitter, you are not going to like this, but.. pic.twitter.com/80N8auFMLg
— @GavinHuet@mastodon.nz (@GavinHuet) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Just had a look at the weather forecast for Christchurch on Wednesday, and cricket twitter, you are not going to like this, but.. pic.twitter.com/80N8auFMLg
— @GavinHuet@mastodon.nz (@GavinHuet) November 27, 2022Just had a look at the weather forecast for Christchurch on Wednesday, and cricket twitter, you are not going to like this, but.. pic.twitter.com/80N8auFMLg
— @GavinHuet@mastodon.nz (@GavinHuet) November 27, 2022
वैसै तो यह मैदान काफी पुराना है और 1851 में बना था. यहां पर 18 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. ओवल की यह पिच बल्लेबाजों की मददगार कही जाती है. यहां की आउटफील्ड भी काफी अच्छी है और बल्लेबाजों को खुलकर शॉट्स लगाने का मौका मिलता है. पिच पर तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिल सकती है.
क्राइस्टचर्च का मौसम कल सामान्य रहने की उम्मीद है. 30 नवंबर को अधिकतम तापमान 18 डिग्री बताया जा रहा है. यहां भी मैच के दिन एक घंटे की बारिश की भविष्यवाणी की जा रही है. बुधवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं बादल छाए रहने की 92 फीसदी संभावना जतायी जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप