बैंकाक: विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु को एक हफ्ते पहले ही रतचानोक इंतानोन के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और इस बार भी किस्सा वैसा ही रहा और उन्हें तीसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की खिलाड़ी से 18-21 13-21 से हार झेलनी पड़ी.
महिला एकल मैच में मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु रतचानोक के खिलाफ पिछली हार का बदला चुकता करने के इरादे से उतरी.
इस भारतीय ने सकारात्मक शुरूआत की और 5-2 से बढ़त हासिल की और तुरंत ही ब्रेक तक 11-6 से बढ़त बना ली। पर रतचानोक ने लगातार चार अंक जुटाकर 14-14 की बराबरी हासिल की. सिंधु हालांकि 18-17 से आगे हो गयीं, पर रतचानोक ने चार अंक की मदद से पहला गेम जीत लिया.
-
🇮🇳’s @Pvsindhu1 goes down 18-21, 13-21 against World No.5️⃣ and No.3️⃣ seeded shuttler- Ratchanok Intanon of 🇹🇭 in the 2️⃣nd match of group stage.
— BAI Media (@BAI_Media) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Tough luck, champ! 🙌#WorldTourFinals #BWFWorldTourFinals #HSBCBWFWorldTourFinals pic.twitter.com/5m0pl43P5d
">🇮🇳’s @Pvsindhu1 goes down 18-21, 13-21 against World No.5️⃣ and No.3️⃣ seeded shuttler- Ratchanok Intanon of 🇹🇭 in the 2️⃣nd match of group stage.
— BAI Media (@BAI_Media) January 28, 2021
Tough luck, champ! 🙌#WorldTourFinals #BWFWorldTourFinals #HSBCBWFWorldTourFinals pic.twitter.com/5m0pl43P5d🇮🇳’s @Pvsindhu1 goes down 18-21, 13-21 against World No.5️⃣ and No.3️⃣ seeded shuttler- Ratchanok Intanon of 🇹🇭 in the 2️⃣nd match of group stage.
— BAI Media (@BAI_Media) January 28, 2021
Tough luck, champ! 🙌#WorldTourFinals #BWFWorldTourFinals #HSBCBWFWorldTourFinals pic.twitter.com/5m0pl43P5d
थाई स्टार खिलाड़ी ने पहले गेम की लय जारी रखते हुए दूसरे में ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनायी. सिंधु ने कोशिश करते हुए इसे 11-12 भी किया, पर रतचानोक ने लगातार छह अंक जुटाकर मैच जीत लिया. सिंधु को अब स्थानीय खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ शुक्रवार को खेलना है.
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में आठ खिलाड़ी भाग लेते हैं। इसमें चार-चार खिलाड़ियों का दो ग्रुप होता है. प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचती हैं. सिंधु 2018 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत चुकी है और वो ये खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.