बासेल (स्विट्जरलैंड) : जापान की मायू मैट्सुमोटो और वाकाना नागाहारा की जोड़ी ने यहां जारी बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के महिला युगल वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पहली सीड जापान की मैट्सुमोटो और नागाहारा ने रविवार को एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में हमवतन यूकी फुकुशिमा एवं सायाका हिरोटा की जोड़ी को तीन गेमों में 21-11, 20-22, 23-21 से हराया.
विश्व चैम्पियनशिप में मैट्सुमोटो और नागाहारा की जोड़ी का ये लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है.
मैट्सुमोटो और नागाहारा के लिए मैच की शुरुआत दमदार रही. पहले गेम में उन्होंने हमवतन जोड़ी को सेट नहीं होने दिया और बेहतरीन तालमेल के साथ 21-11 से जीत दर्ज करते हुए मैच में बढ़त बना ली.
दूसरे गेम में भी मैट्सुमोटो एवं नागाहारा ने बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे फुकुशिमा एवं हिरोटा ने वापसी की और गेम को 22-20 से जीतकर मुकाबले को बराबरी में ला खड़ा किया.
दोनों जोड़ियों के बीच तीसरा गेम बेहद रोमांचक रहा. एक समय स्कोर 9-9 से बराबर था. इसके बाद, मैट्सुमोटो एवं नागाहारा ने अपने खेल को बेहतर किया और 20-17 से बढ़त बना ली और फिर गेम जीत लिया.