बर्मिघम : डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने रविवार को चाइनीज ताइपे के तेन चेन चोउ को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का पुरुष एकल खिताब जीत लिया. टूर्नामेंट के दूसरे सीड खिलाड़ी एक्सेलसन ने पहली सीड चोउ को 46 मिनट के भीतर 21-13, 21-14 से हराया.
इन दोनों के बीच ये कुल 12वां मुकाबला था. वर्ल्ड नंबर-7 एक्सेलसन की 10 बार जीत हुई है जबकि वर्ल्ड नंबर-1 चोउ दो बार जीते हैं.
टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जापान की युकी फुकुशियामा और सायाका हिरोता ने जीता. सायाका और युकी ने चीन की यूई दू और यिन हुई ली को 46 मिनट में 21-13, 21-15 से हराया.
यह भी पढ़ें- खेल मंत्रालय और IOA का ओलंपिक से पहले टोक्यो दौरा हुआ स्थगित
ताई जू यिंग ने जीता महिला एकल का खिताब
ताईवान की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और विश्व की नंबर-2 शटलर ताई जू यिंग ने विश्व की नंबर-1 शटलर चीन की चेन यू फी को फाइनल में हरा कर खिताब जीत लिया. ताई जू ने फी को 21-19, 21-15 से सीधे सेटों में मात दी.