ETV Bharat / sports

Thailand Open : सत्विक-चिराग पुरुष युगल से बाहर

सात्विक-चिराग की जोड़ी को इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी ने 34 मिनट तक चले मैच में 21-1, 21-17 से मात दी.

Satwik-Chirag
Satwik-Chirag
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:02 PM IST

बैंकॉक : भारत के सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी गुरुवार को थाईलैंड ओपन पुरुष युगल वर्ग के दूसरे राउंड के दौर में हार कर बाहर हो गए हैं.

सात्विक-चिराग की जोड़ी को इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी ने 34 मिनट तक चले मैच में 21-1, 21-17 से मात दी.

भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत की, लेकिन अपनी बढ़त को कायम नहीं रख सके. एहसान और सेतियवान ने मजबूत वापसी करते हुए 21-19 से गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में इंडोनेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को किसी तरह का मौका नहीं दिया और गेम के साथ मैच भी अपने नाम करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.

Satwik-Chirag
सत्विक-चिराग

इसके पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहले राउंड के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की जोड़ी किम जी जुंग और ली योंग डेए को 19-21, 21-16, 21-14 से मात देकर अगले राउंड में प्रवेश किया था. भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और आठ मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था.

इसके अलावा भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप अपने पहले दौर के मुकाबले को बीच में ही छोड़कर मैच से बाहर हो गए. कश्यप बुधवार को अपने पहले राउंड में कनाडा के एंथोनी हो शुए के खिलाफ कोर्ट पर उतरे. पहले गेम में उन्हें 9-21 से हार मिली जबकि जबकि दूसरे गेम में उन्होंने वापसी करते हुए 21-13 से जीत दर्ज की थी.

बैंकॉक : भारत के सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी गुरुवार को थाईलैंड ओपन पुरुष युगल वर्ग के दूसरे राउंड के दौर में हार कर बाहर हो गए हैं.

सात्विक-चिराग की जोड़ी को इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी ने 34 मिनट तक चले मैच में 21-1, 21-17 से मात दी.

भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत की, लेकिन अपनी बढ़त को कायम नहीं रख सके. एहसान और सेतियवान ने मजबूत वापसी करते हुए 21-19 से गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में इंडोनेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को किसी तरह का मौका नहीं दिया और गेम के साथ मैच भी अपने नाम करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.

Satwik-Chirag
सत्विक-चिराग

इसके पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहले राउंड के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की जोड़ी किम जी जुंग और ली योंग डेए को 19-21, 21-16, 21-14 से मात देकर अगले राउंड में प्रवेश किया था. भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और आठ मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया था.

इसके अलावा भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप अपने पहले दौर के मुकाबले को बीच में ही छोड़कर मैच से बाहर हो गए. कश्यप बुधवार को अपने पहले राउंड में कनाडा के एंथोनी हो शुए के खिलाफ कोर्ट पर उतरे. पहले गेम में उन्हें 9-21 से हार मिली जबकि जबकि दूसरे गेम में उन्होंने वापसी करते हुए 21-13 से जीत दर्ज की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.