ETV Bharat / sports

Thailand Open : पहले दौर में हारीं सायना, समीर ने किया बड़ा उलटफेर - सायना नेहवाल in थाईलैंड ओपन

थाईलैंड ओपन में सायना को पूर्व विश्व चैम्पियन मेजबान खिलाड़ी रेचानोक इंतानोन ने हराया.

Saina Nehwal
Saina Nehwal
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 8:01 AM IST

बैंकॉक : ओलंपिक में पदक उम्मीद सायना नेहवाल थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.

सायना को पूर्व विश्व चैम्पियन मेजबान खिलाड़ी रेचानोक इंतानोन ने 30 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 21-17, 21-8 से हराया.

वहीं, पुरुष एकल में समीर वर्मा ने दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी ली जि जिया को हराकर उलटफेर करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. समीर ने पहले दौर में मलेशिया के ली जी लिया को मैराथन मुकाबले में 18-21, 27-25, 21-19 से हराया. यह मैच एक घंटे 14 मिनट चला.

उनके भाई सौरव वर्मा को हालांकि हार का सामना करना पड़ा है. सौरव को इंडोनेशिया के एंथोनी गिटिंग ने 21-16, 21-11 से हराया. पुरुष एकल में पारुपल्ली कश्यप मैच के बीच में ही हटने को मजबूर हुए.

Thailand Open
पी वी सिंधु

इससे पहले भारत के चोटी के खिलाड़ियों पी वी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन में यहां पहले दौर में सीधे गेम में जीत दर्ज की.

एक सप्ताह पहले एशियाई चरण की पहली प्रतियोगिता में डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ड से पहले दौर में हारने के बाद विश्व चैंपियन सिंधु ने दूसरे टूर्नामेंट के शुरू में विश्व में 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी बुसानन ओंगबमरंगफान को महिला एकल मैच में 21-17, 21-13 से हराया.

Thailand Open
किदाम्बी श्रीकांत

इस जीत से सिंधु का बुसानन के खिलाफ रिकॉर्ड 11-1 हो गया है. भारतीय खिलाड़ी केवल एक बार 2019 में हांगकांग ओपन में थाई खिलाड़ी से हारी थी. सिंधु अगले दौर में कोरिया की सुंग जी ह्यून और सोनिया चिया के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी.

पुरुष एकल में विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन को 37 मिनट में 21-11, 21-11 से पराजित किया. श्रीकांत पिछले टूर्नामेंट में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे दौर से हट गये थे लेकिन अब लगता है कि वह फिट हो गए हैं.

बैंकॉक : ओलंपिक में पदक उम्मीद सायना नेहवाल थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.

सायना को पूर्व विश्व चैम्पियन मेजबान खिलाड़ी रेचानोक इंतानोन ने 30 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 21-17, 21-8 से हराया.

वहीं, पुरुष एकल में समीर वर्मा ने दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी ली जि जिया को हराकर उलटफेर करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. समीर ने पहले दौर में मलेशिया के ली जी लिया को मैराथन मुकाबले में 18-21, 27-25, 21-19 से हराया. यह मैच एक घंटे 14 मिनट चला.

उनके भाई सौरव वर्मा को हालांकि हार का सामना करना पड़ा है. सौरव को इंडोनेशिया के एंथोनी गिटिंग ने 21-16, 21-11 से हराया. पुरुष एकल में पारुपल्ली कश्यप मैच के बीच में ही हटने को मजबूर हुए.

Thailand Open
पी वी सिंधु

इससे पहले भारत के चोटी के खिलाड़ियों पी वी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन में यहां पहले दौर में सीधे गेम में जीत दर्ज की.

एक सप्ताह पहले एशियाई चरण की पहली प्रतियोगिता में डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ड से पहले दौर में हारने के बाद विश्व चैंपियन सिंधु ने दूसरे टूर्नामेंट के शुरू में विश्व में 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी बुसानन ओंगबमरंगफान को महिला एकल मैच में 21-17, 21-13 से हराया.

Thailand Open
किदाम्बी श्रीकांत

इस जीत से सिंधु का बुसानन के खिलाफ रिकॉर्ड 11-1 हो गया है. भारतीय खिलाड़ी केवल एक बार 2019 में हांगकांग ओपन में थाई खिलाड़ी से हारी थी. सिंधु अगले दौर में कोरिया की सुंग जी ह्यून और सोनिया चिया के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी.

पुरुष एकल में विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन को 37 मिनट में 21-11, 21-11 से पराजित किया. श्रीकांत पिछले टूर्नामेंट में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे दौर से हट गये थे लेकिन अब लगता है कि वह फिट हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.