बैंकॉक: एच एस प्रणॉय ने पुरुष एकल के इस मैच में गजब की दृढ़ता दिखायी और शारीरिक तौर पर असहज महसूस करने के बावजूद अपनी एकाग्रता बनाए रखी. उन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करके एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में क्रिस्टी पर 18-21, 21-16, 23-21 से जीत दर्ज की.
ये पिछले चार प्रयासों में इंडोनिशया के खिलाड़ी पर प्रणॉय की पहली जीत है. उनका अगला मुकाबला मलेशिया के डेरेन लियु से होगा. प्रणॉय ने मैच के बाद कहा, ''मुझे आज की अपनी जीत पर गर्व है. मैं पसली में दर्द के कारण पिछले कुछ दिनों से अभ्यास नहीं कर पाया था. आज मैं केवल कोर्ट पर बने रहना चाहता था और मुझसे कोई अपेक्षा भी नहीं की जा रही थी.''
बी साई प्रणीत और किदाम्बी श्रीकांत के हटने के बाद एकल में अब प्रणॉय और समीर वर्मा पर ही भारतीय दारोमदार टिका है. प्रणीत कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाए गए हैं जिससे उनके साथ एक कमरे में रहने वाले श्रीकांत को भी टूर्नामेंट से हटना पड़ा.
-
🇮🇳 @PRANNOYHSPRI shows his lethal form as he makes a stunning comeback to set an upset by defeating World. No. 7 - Jonatan Christie of 🇮🇩! 🔥🔥💪
— BAI Media (@BAI_Media) January 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Score: 18-21, 21-16, 23-21
Way to go, champ! 🔥#ToyotaThailandOpen2021 #ToyotaThailandOpen#ThailandOpen2021 pic.twitter.com/qM2kOhMOKq
">🇮🇳 @PRANNOYHSPRI shows his lethal form as he makes a stunning comeback to set an upset by defeating World. No. 7 - Jonatan Christie of 🇮🇩! 🔥🔥💪
— BAI Media (@BAI_Media) January 20, 2021
Score: 18-21, 21-16, 23-21
Way to go, champ! 🔥#ToyotaThailandOpen2021 #ToyotaThailandOpen#ThailandOpen2021 pic.twitter.com/qM2kOhMOKq🇮🇳 @PRANNOYHSPRI shows his lethal form as he makes a stunning comeback to set an upset by defeating World. No. 7 - Jonatan Christie of 🇮🇩! 🔥🔥💪
— BAI Media (@BAI_Media) January 20, 2021
Score: 18-21, 21-16, 23-21
Way to go, champ! 🔥#ToyotaThailandOpen2021 #ToyotaThailandOpen#ThailandOpen2021 pic.twitter.com/qM2kOhMOKq
ये भी पढ़ें- कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए साई प्रणीत, थाईलैंड ओपन से हटे
अन्य भारतीयों में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ने न्यूजीलैंड के ओलिवर लेडन डेविस और अभिनव मनोता को 23-21, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी हालांकि जर्मनी की लिंडा एफलर और इसाबेल हर्टरिच से 11-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गयी.