बेंगलुरु : तनिषा क्रास्टो ने शानदार लय जारी रखते हुए योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के युगल वर्ग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए. तनिषा और अदिति भट्ट की दूसरी वरियता प्राप्त जोड़ी ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में तृषा जॉली और वर्षिणी वीएस को 21-15, 21-23, 21-17 से हराया.
तनिषा ने जीता जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरा खिताब - तनिषा क्रास्टो
अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के युगल वर्ग में तनिषा क्रास्टो ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
बेंगलुरु : तनिषा क्रास्टो ने शानदार लय जारी रखते हुए योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के युगल वर्ग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए. तनिषा और अदिति भट्ट की दूसरी वरियता प्राप्त जोड़ी ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में तृषा जॉली और वर्षिणी वीएस को 21-15, 21-23, 21-17 से हराया.
बेंगलुरु : तनिषा क्रास्टो ने शानदार लय जारी रखते हुए योनेक्स सनराइज अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के युगल वर्ग में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए. तनिषा और अदिति भट्ट की दूसरी वरियता प्राप्त जोड़ी ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में तृषा जॉली और वर्षिणी वीएस को 21-15, 21-23, 21-17 से हराया.
तनिषा और अदिति भट्ट की जोड़ी पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार चैम्पियन बनी. इस जोड़ी ने पिछले सप्ताह पंचकूला में खेले गए रैकिंग टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था. गोवा की तनिषा ने इसके बाद मिश्रित युगल में इशान भटनागर के साथ जोड़ी बनाकर अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया. इस जोड़ी में महज 28 मिनट में नवनीत बोक्का और सतिथि बंदी की जोड़ी को 21-14, 21-15 से हराया.
एकल वर्ग में चेन्नई के सतीश कुमार और कर्नाटक की तृषा हेगड़े विजेता बने.
Conclusion: