बैंकाक: विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर रह चुके श्रीकांत भी एक गेम में बढ़त बनाने के बावजूद 77 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन से 21-15 16-21 18-21 पराजित हो गए.
सत्र के फाइनल में चौथी बार जगह बनाने वाले श्रीकांत पहले गेम में शुरू में 7-1 से आगे हो गए लेकिन कुछ सहज गलतियों से डेनमार्क के एंटोनसेन को फायदा मिला. दानिश खिलाड़ी ने 35 शॉट की लंबी रैली में भी अंक जुटाया लेकिन श्रीकांत ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहे. पर फिर एंटोनसेन एक स्मैश से 12-12 से बराबरी पर आ गए.
श्रीकांत ने फिर शानदार वापसी कर इसे 16-13 कर दिया और फिर दो स्मैश से वह 19-13 से आगे हो गए. जल्द ही उन्होंने पांच गेम प्वाइंट मौकों पर फायदा उठाकर इस गेम को अपनी झोली में डाल लिया.
दूसरे गेम में एंटोनसेन ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 5-2 कर दिया. ब्रेक तक वह श्रीकांत पर चार अंक की बढ़त बनाए थे. श्रीकांत ने हालांकि वापसी की और इसे 15-16 कर दिया, पर एंटोनसेन ने फिर चार गेम प्वाइंट हासिल कर दूसरा गेम जीत लिया.
-
🇮🇳 @srikidambi fought tooth and nail but couldn’t come out on top!
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇩🇰World No. 3 - Anders Antonsen defeated @srikidambi 🇮🇳
Score: 21-15, 16-21, 18-21
Comeback stronger, champ! 🙌@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #BWFWorldTourFinals #WorldTourFinalsBangkok pic.twitter.com/SzBYgkWn6G
">🇮🇳 @srikidambi fought tooth and nail but couldn’t come out on top!
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2021
🇩🇰World No. 3 - Anders Antonsen defeated @srikidambi 🇮🇳
Score: 21-15, 16-21, 18-21
Comeback stronger, champ! 🙌@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #BWFWorldTourFinals #WorldTourFinalsBangkok pic.twitter.com/SzBYgkWn6G🇮🇳 @srikidambi fought tooth and nail but couldn’t come out on top!
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2021
🇩🇰World No. 3 - Anders Antonsen defeated @srikidambi 🇮🇳
Score: 21-15, 16-21, 18-21
Comeback stronger, champ! 🙌@himantabiswa | @AJAYKUM78068675 #BWFWorldTourFinals #WorldTourFinalsBangkok pic.twitter.com/SzBYgkWn6G
निर्णायक तीसरे गेम में श्रीकांत ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बनाए थे लेकिन वह कई सहज गलतियां कर बैठे और एंटोनेसन ने वापसी कर 13-13 से बराबरी हासिल कर ली.
VIDEO: सिंधु विश्व टूर फाइनल्स के शुरूआती मुकाबले में जु यिंग से हारी
दो बेहतरीन रैलियों में दोनों ने एक एक पर अंक जुटाए लेकिन अंत में एंटोनसेन ने तीन मैच प्वाइंट अपने नाम किए और श्रीकांत एक अंक बचाने के बाद लांग हिट कर बैठे और दानिश खिलाड़ी ने मैच जीत लिया.