ETV Bharat / sports

स्पेन मास्टर्स: क्वार्टर फाइनल में साइना बाहर, जयराम पहुंचे अगले राउंड - sameer verma

सायना और श्रीकांत दोनों के लिए ओलंपिक की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए आगे आने वाले टूर्नामेंट्स में अच्छा परफॉर्म करना बेहद जरूरी हो गया है.

Saina nehwal
Saina nehwal
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 1:29 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:29 AM IST

बार्सिलोना: भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के बुसानन ओंगबामरंगफान से सीधे गेम में हार कर बाहर हो गयी हैं. ओलंपिक पदक विजेता साइना ने महिला एकल का ये मैच 45 मिनट में 20-22, 19-21 से गंवाया. अजय जयराम हालांकि पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने फ्रांस के थामस रॉक्सेल को 21-14, 21-15 से शिकस्त दी.

इससे पहले सायना ने उक्रेन की मारिया उलिटिना को सीधे सेटों में हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी. साइना ने मारिया को दूसरे दौर में 21-10, 21-19 से हराया था.

Saina nehwal
स्पेन मास्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

वहीं भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम ने भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत को 21-6, 21-17 से शिकस्त देकर अगले राउंड में जगह बनाई थी.

ajay jairam
अजय जयराम

दूसरी ओर भारतीय पुरूष युगल खिलाड़ी समीर वर्मा को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. समीर का सामना थाईलैंड के खिलाड़ी कुनलावुत वितिदसार्न से हुए था जहां उनको 21-17, 17-21, 12-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इससे पहले समीर ने कड़े मुकाबले में जर्मनी के काई स्कीफर को 21-14, 16-21, 21-15 से हराकर पुरुष एकल क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

sameer verma
समीर वर्मा

सायना के लिए टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए हर एक खेला जाने वाला टूर्नामेंट जरूरी हो गया है. इस वक्त वो और किदांबी श्रीकांत दोनों के लिए अच्छा परफार्म करना जरूरी वर्ना इस बार वो ओलंपिक खेलने से महरूम रह जाएंगे. हालांकि स्पेन मास्टर्स के बाद भी कुछ इवेंट्स बाकि हैं जिन्में ओलंपिक का टिकट हासिल कर सकते हैं ये दोनों ही खिलाड़ी.

बार्सिलोना: भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के बुसानन ओंगबामरंगफान से सीधे गेम में हार कर बाहर हो गयी हैं. ओलंपिक पदक विजेता साइना ने महिला एकल का ये मैच 45 मिनट में 20-22, 19-21 से गंवाया. अजय जयराम हालांकि पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने फ्रांस के थामस रॉक्सेल को 21-14, 21-15 से शिकस्त दी.

इससे पहले सायना ने उक्रेन की मारिया उलिटिना को सीधे सेटों में हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी. साइना ने मारिया को दूसरे दौर में 21-10, 21-19 से हराया था.

Saina nehwal
स्पेन मास्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

वहीं भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम ने भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत को 21-6, 21-17 से शिकस्त देकर अगले राउंड में जगह बनाई थी.

ajay jairam
अजय जयराम

दूसरी ओर भारतीय पुरूष युगल खिलाड़ी समीर वर्मा को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. समीर का सामना थाईलैंड के खिलाड़ी कुनलावुत वितिदसार्न से हुए था जहां उनको 21-17, 17-21, 12-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इससे पहले समीर ने कड़े मुकाबले में जर्मनी के काई स्कीफर को 21-14, 16-21, 21-15 से हराकर पुरुष एकल क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

sameer verma
समीर वर्मा

सायना के लिए टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए हर एक खेला जाने वाला टूर्नामेंट जरूरी हो गया है. इस वक्त वो और किदांबी श्रीकांत दोनों के लिए अच्छा परफार्म करना जरूरी वर्ना इस बार वो ओलंपिक खेलने से महरूम रह जाएंगे. हालांकि स्पेन मास्टर्स के बाद भी कुछ इवेंट्स बाकि हैं जिन्में ओलंपिक का टिकट हासिल कर सकते हैं ये दोनों ही खिलाड़ी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.