बार्सिलोना: भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के बुसानन ओंगबामरंगफान से सीधे गेम में हार कर बाहर हो गयी हैं. ओलंपिक पदक विजेता साइना ने महिला एकल का ये मैच 45 मिनट में 20-22, 19-21 से गंवाया. अजय जयराम हालांकि पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने फ्रांस के थामस रॉक्सेल को 21-14, 21-15 से शिकस्त दी.
इससे पहले सायना ने उक्रेन की मारिया उलिटिना को सीधे सेटों में हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी. साइना ने मारिया को दूसरे दौर में 21-10, 21-19 से हराया था.
![Saina nehwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6160069_thumb.jpg)
वहीं भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम ने भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत को 21-6, 21-17 से शिकस्त देकर अगले राउंड में जगह बनाई थी.
![ajay jairam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6160069_thumbnai.jpg)
दूसरी ओर भारतीय पुरूष युगल खिलाड़ी समीर वर्मा को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. समीर का सामना थाईलैंड के खिलाड़ी कुनलावुत वितिदसार्न से हुए था जहां उनको 21-17, 17-21, 12-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इससे पहले समीर ने कड़े मुकाबले में जर्मनी के काई स्कीफर को 21-14, 16-21, 21-15 से हराकर पुरुष एकल क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी.
![sameer verma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6160069_thumbn.jpg)
सायना के लिए टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए हर एक खेला जाने वाला टूर्नामेंट जरूरी हो गया है. इस वक्त वो और किदांबी श्रीकांत दोनों के लिए अच्छा परफार्म करना जरूरी वर्ना इस बार वो ओलंपिक खेलने से महरूम रह जाएंगे. हालांकि स्पेन मास्टर्स के बाद भी कुछ इवेंट्स बाकि हैं जिन्में ओलंपिक का टिकट हासिल कर सकते हैं ये दोनों ही खिलाड़ी.