ETV Bharat / sports

सिंधु, सायना, समीर की हार के साथ एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त

पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल और समीर वर्मा को चीन के वुहान में जारी एशियाई बैड़मिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इन तीनों शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों की हार के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का भी अंत हो गया.

Sindhu Saina Sameer
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 12:18 AM IST

वुहान (चीन): एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को भारत का सफर पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल और समीर वर्मा की हार के साथ ही खत्म हो गया. इन तीनों खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

पी.वी. सिंधु
पी.वी. सिंधु

आपको बता दें कि रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु को चीन की काई यानयान ने मात दी तो वहीं सायना जापान की अकाने यामाकुची की चुनौती के सामने एक बार फिर हथियार डाल बैठीं, इधर समीर को चीन के सी युकी ने हराया.

यामागुची ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में सायना को तीन गेमों तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-13, 21-23, 21-16 से मात दी. ये जापानी खिलाड़ी की लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता पर आठवीं जीत है. सायना सिर्फ दो बार ही यामागुची को मात दे पाई हैं.

देखिए वीडियो

सेमीफाइनल में यामागुची का सामना चीन की चेन युफेई से होगा जिन्होंने जापान की ही आयो ओहोरी को 21-17, 21-19 से हराया.

महिला एकल वर्ग के एक और मैच में यानयान ने सिंधु को 21-19, 21-9 से आसान मात दी. विजयी खिलाड़ी सेमीफाइनल में हमवतन ही बिंगजियाओ के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी.

समीर वर्मा
समीर वर्मा

वहीं पुरुष एकल वर्ग में समीर को युकी ने 21-10, 21-12 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

वुहान (चीन): एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को भारत का सफर पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल और समीर वर्मा की हार के साथ ही खत्म हो गया. इन तीनों खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

पी.वी. सिंधु
पी.वी. सिंधु

आपको बता दें कि रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु को चीन की काई यानयान ने मात दी तो वहीं सायना जापान की अकाने यामाकुची की चुनौती के सामने एक बार फिर हथियार डाल बैठीं, इधर समीर को चीन के सी युकी ने हराया.

यामागुची ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में सायना को तीन गेमों तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-13, 21-23, 21-16 से मात दी. ये जापानी खिलाड़ी की लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता पर आठवीं जीत है. सायना सिर्फ दो बार ही यामागुची को मात दे पाई हैं.

देखिए वीडियो

सेमीफाइनल में यामागुची का सामना चीन की चेन युफेई से होगा जिन्होंने जापान की ही आयो ओहोरी को 21-17, 21-19 से हराया.

महिला एकल वर्ग के एक और मैच में यानयान ने सिंधु को 21-19, 21-9 से आसान मात दी. विजयी खिलाड़ी सेमीफाइनल में हमवतन ही बिंगजियाओ के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी.

समीर वर्मा
समीर वर्मा

वहीं पुरुष एकल वर्ग में समीर को युकी ने 21-10, 21-12 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Intro:Body:

सिंधु, सायना, समीर की हार के साथ एशियाई बैड़मिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त



 



पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल और समीर वर्मा को चीन के वुहान में जारी एशियाई बैड़मिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इन तीनों शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों की हार के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का भी अंत हो गया.



वुहान (चीन): एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को भारत का सफर पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल और समीर वर्मा की हार के साथ ही खत्म हो गया. इन तीनों खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.



आपको बता दें कि रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु को चीन की काई यानयान ने मात दी तो वहीं सायना जापान की अकाने यामाकुची की चुनौती के सामने एक बार फिर हथियार डाल बैठीं, इधर समीर को चीन के सी युकी ने हराया.



यामागुची ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में सायना को तीन गेमों तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-13, 21-23, 21-16 से मात दी. ये जापानी खिलाड़ी की लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता पर आठवीं जीत है. सायना सिर्फ दो बार ही यामागुची को मात दे पाई हैं.



सेमीफाइनल में यामागुची का सामना चीन की चेन युफेई से होगा जिन्होंने जापान की ही आयो ओहोरी को 21-17, 21-19 से हराया.



महिला एकल वर्ग के एक और मैच में यानयान ने सिंधु को 21-19, 21-9 से आसान मात दी. विजयी खिलाड़ी सेमीफाइनल में हमवतन ही बिंगजियाओ के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी.



वहीं पुरुष एकल वर्ग में समीर को युकी ने 21-10, 21-12 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.


Conclusion:
Last Updated : Apr 27, 2019, 12:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.