वुहान (चीन): एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को भारत का सफर पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल और समीर वर्मा की हार के साथ ही खत्म हो गया. इन तीनों खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.
आपको बता दें कि रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु को चीन की काई यानयान ने मात दी तो वहीं सायना जापान की अकाने यामाकुची की चुनौती के सामने एक बार फिर हथियार डाल बैठीं, इधर समीर को चीन के सी युकी ने हराया.
यामागुची ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में सायना को तीन गेमों तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-13, 21-23, 21-16 से मात दी. ये जापानी खिलाड़ी की लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता पर आठवीं जीत है. सायना सिर्फ दो बार ही यामागुची को मात दे पाई हैं.
सेमीफाइनल में यामागुची का सामना चीन की चेन युफेई से होगा जिन्होंने जापान की ही आयो ओहोरी को 21-17, 21-19 से हराया.
महिला एकल वर्ग के एक और मैच में यानयान ने सिंधु को 21-19, 21-9 से आसान मात दी. विजयी खिलाड़ी सेमीफाइनल में हमवतन ही बिंगजियाओ के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी.
वहीं पुरुष एकल वर्ग में समीर को युकी ने 21-10, 21-12 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.