हैदराबाद : भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इस साल बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी न करने का सोचा है. हालांकि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक्स की तैयारियों पर वे असर नहीं पड़ने देना चाहेंगी. रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु जारी डेनमार्क ओपन का हिस्सा नहीं हैं. वे अब अगले साल जनवरी में कोर्ट पर वापसी करेंगी.
25 वर्षीय पीवी ने हैदराबाद में चार महीने बाद अगस्त में ट्रेनिंग शुरू की थी. वे अब एशिया ओपन 1 (जनवरी 12-17) और एशिया ओपन 2 (जनवरी 19-24) खेलती नजर आएंगी.
सिंधु ने कहा, "मैंने बैडमिंटन को काफी मिस किया. लेकिन मैंने घर पर हर दिन ट्रेनिंग की है इसलिए मैं अच्छे शेप में हूं. जब मैंने खेलना शुरू किया था तब मुझे एक-दो हफ्ते लगे लेकिन अब मैं ठीक हूं, मैं फिट हूं. मैं टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रही हूं."
विश्व नबंर-7 सिंधु ने कहा कि सात महीने हो चुके हैं, ये एक अलग गेम होने वाला है और काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है क्योंकि सबने अपना गेम बेहतर कर लिया है.
यह भी पढ़ें- IPL ने शेयर किया पंत के फिटनेस टेस्ट का VIDEO, लोगों ने की बॉडी शेमिंग
उन्होंने कहा, "ऐसा कहना गलत होगा कि एक दो खिलाड़ी ही परेशान करेंगे क्योंकि ओलंपिक्स में हर खिलाड़ी चुनौती देगा. सब लोग अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होने वाले हैं. टॉप-10 खिलाड़ी एक जैसे ही हैं तो हर कोई चुनौतीपूर्ण होगा."