ETV Bharat / sports

एशियाई चैम्पियनशिप: सिंधु-समीर के बाद सायना नेहवाल ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह - एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर के मुकाबले में कोरिया की किम गा ईयून को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Saina Nehwal Reaches Into Quarterfinals of asian badminton championship
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 12:01 PM IST

वुहान: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सातवीं वरीयता प्राप्त सायना ने कोरिया की किम गा ईयून को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-13 से मात दी.

वर्ल्ड नंबर-9 सायना ने इसके साथ ही ईयून के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है. भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले 2018 में हुए कोरिया ओपन में भी ईयून को हराया था.

Saina Nehwal Reaches Into Quarterfinals of asian badminton championship
Tweet

क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना तीसरी सीड जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिनके खिलाफ उनका 2-7 का करियर रिकॉर्ड है.

यामागुची ने सिंगापुर की येइओ जिया मिन को 47 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18 8-21 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सिंधु, समीर की क्वार्टर फाइनल में एंट्री

इससे पहले भारत की स्टार महिला शटलर पी.वी. सिंधु और पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

वुहान: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सातवीं वरीयता प्राप्त सायना ने कोरिया की किम गा ईयून को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-13 से मात दी.

वर्ल्ड नंबर-9 सायना ने इसके साथ ही ईयून के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है. भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले 2018 में हुए कोरिया ओपन में भी ईयून को हराया था.

Saina Nehwal Reaches Into Quarterfinals of asian badminton championship
Tweet

क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना तीसरी सीड जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिनके खिलाफ उनका 2-7 का करियर रिकॉर्ड है.

यामागुची ने सिंगापुर की येइओ जिया मिन को 47 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18 8-21 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सिंधु, समीर की क्वार्टर फाइनल में एंट्री

इससे पहले भारत की स्टार महिला शटलर पी.वी. सिंधु और पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

Intro:Body:

वुहान: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सातवीं वरीयता प्राप्त सायना ने कोरिया की किम गा ईयून को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-13 से मात दी.



वर्ल्ड नंबर-9 सायना ने इसके साथ ही ईयून के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है. भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले 2018 में हुए कोरिया ओपन में भी ईयून को हराया था.



क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना तीसरी सीड जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिनके खिलाफ उनका 2-7 का करियर रिकॉर्ड है.



यामागुची ने सिंगापुर की येइओ जिया मिन को 47 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18 8-21 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.



एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सिंधु, समीर की क्वार्टर फाइनल में एंट्री



इससे पहले भारत की स्टार महिला शटलर पी.वी. सिंधु और पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.


Conclusion:
Last Updated : Apr 26, 2019, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.