सारब्रकेन (जर्मनी): भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को यहां सारलोरलक्स ओपन के रोमांचक फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग को हराकर लगातार दूसरा बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 खिताब अपनी झोली में डाला.
आठवें वरीय सेन ने 59 मिनट तक चले मुकाबले में वेंग पर 17-21 21-18 21-16 से जीत हासिल की और इस सत्र में लगातार तीसरा एकल खिताब हासिल किया. उन्होंने इस सत्र में बेल्जियन अंतरराष्ट्रीय चैलेंज और डच ओपन सुपर टूर 100 ट्रॉफियां जीती थीं.
SaarLorlux Open: लक्ष्य सेन ने जीता लगातार दूसरा सुपर 100 खिताब
59 मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य सेन ने वेंग को 17-21 21-18 21-16 से हराया. इस खिताब के साथ ही उन्होंने इस सत्र में लगातार तीसरा एकल खिताब अपने नाम किया.
सारब्रकेन (जर्मनी): भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को यहां सारलोरलक्स ओपन के रोमांचक फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग को हराकर लगातार दूसरा बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 खिताब अपनी झोली में डाला.
आठवें वरीय सेन ने 59 मिनट तक चले मुकाबले में वेंग पर 17-21 21-18 21-16 से जीत हासिल की और इस सत्र में लगातार तीसरा एकल खिताब हासिल किया. उन्होंने इस सत्र में बेल्जियन अंतरराष्ट्रीय चैलेंज और डच ओपन सुपर टूर 100 ट्रॉफियां जीती थीं.
सारब्रकेन (जर्मनी): भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को यहां सारलोरलक्स ओपन के रोमांचक फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग को हराकर लगातार दूसरा बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 खिताब अपनी झोली में डाला.
आठवें वरीय सेन ने 59 मिनट तक चले मुकाबले में वेंग पर 17-21 21-18 21-16 से जीत हासिल की और इस सत्र में लगातार तीसरा एकल खिताब हासिल किया. उन्होंने इस सत्र में बेल्जियन अंतरराष्ट्रीय चैलेंज और डच ओपन सुपर टूर 100 ट्रॉफियां जीती थीं.
इससे पहले लक्ष्य ने मौजूदा जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन हमवतन किरण जॉर्ज को हराकर सारलोरलक्स ओपन के फाइनल में पहुंचा था. शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में लक्ष्य ने हमवतन किरण को 21-13, 14-21, 21-9 से हराया था.
लक्ष्य इस साल पोलिश ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे. विश्व रैंकिंग में 51वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने सीनियर सर्किट पर प्रभावित करना जारी रखा. वे जूनियर स्तर पर एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के अलावा युवा ओलंपिक में रजत और विश्व जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं.
उत्तराखंड के 18 साल के इस खिलाड़ी का चीनी खिलाड़ी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड इस मैच से पहले 1-2 था लेकिन उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इस जीत से लक्ष्य का बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 50 में आना तय है जो मंगलवार को जारी होगी.
लक्ष्य के अब दो अंतरराष्ट्रीय चैलेंज प्रतियोगिताओं में भाग लेने की उम्मीद है. इनमें से पहला 13 नवंबर से 16 नवंबर तक (आयरिश ओपन) खेला जाना है और दूसरा 21 से 24 नवंबर (स्कॉटिश ओपन) तक है. इसके बाद वे 26 नवंबर से एक दिसंबर तक सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 में शिरकत करेंगे.
Conclusion: