जकार्ता: चौथी सीड थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने रविवार को इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर महिला एकल का खिताब जीत लिया.
वर्ल्ड नंबर-5 इंतानोन ने एक घंटे 20 मिनट तक चले तीन गेमों के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-10 मारिन को 21-19, 11-21, 21-18 से मात दी. इस जीत के साथ ही इंतानोन ने रियो ओलंपिक की चैंपियन मारिन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 7-4 का कर लिया है.
इंतानोन का यहां इंडोनेशिया मास्टर्स में ये दूसरा खिताब है.
इससे पहले, शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को दूसरे दौर में जापान की सयाका ताकाहाशी के हाथों एक कड़े मुकाबले में 21-16, 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा, बी.साई प्रणीत, समीर वर्मा, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणॉय अपने पहले दौर में हारकर बाहर हो गए थे.