ओदेंसी : महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में दक्षिण कोरिया की 17 वर्षीय एन से यंग ने सिंधु को सीधे गेमों में 21-14, 21-17 से हराया.
इस हार के साथ ही सिंधु टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला कुल 40 मिनट तक चला. अगस्त में स्विट्जरलैंड में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु और वर्ल्ड नंबर-19 एन से-यंग के बीच यह अबतक का पहला मुकाबला था.
क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी का सामना स्पेन की दिग्गज कोरोलिना मारिन से होगा. अगस्त में विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के बाद से सिंधु लगातार तीन टूर्नामेंट्स में नाकाम रही हैं.