नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा ने सोमवार को ये जानकारी दी. सरमा ने ट्वीट किया, ''मैंने सिंधू से टीम से जुड़ने का आग्रह किया क्योंकि हमें अनुकूल ड्रॉ मिला है और हमारे पास थॉमस उबेर कप में पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है.''
उन्होंने कहा, ''वो राजी हो गई है और अपने पारिवारिक समारोह को पहले कराएगी जिससे कि भारतीय टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए खेल सके.'' भारतीय महिला टीम को ग्रुप डी में 14 बार के विजेता चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ रखा गया है जबकि पुरुष टीम को ग्रुप सी में 2016 के चैंपियन डेनमार्क, जर्मनी और अल्जीरिया के साथ जगह मिली है.
पुरुष और महिला दोनों टीमों को पांचवीं वरीयता दी गई है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन डेनमार्क के आरहुस में तीन से 11 अक्टूबर तक किया जाएगा. शुरुआत में इसका आयोजन 16 से 24 मई तक होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 15 से 23 अगस्त तक स्थगित किया गया. इसे इसके बाद दोबारा स्थगित करना पड़ा और अब इसका आयोजन अगले महीने किया जा रहा है.
-
BAI President @himantabiswa spoke with @Pvsindhu1 and she has consented her availability and will be part of the Indian Team🇮🇳 going for #ThomasUberCup #TeamIndiaFirst #Badminton @bwfmedia https://t.co/N77P2jwORh
— BAI Media (@BAI_Media) September 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">BAI President @himantabiswa spoke with @Pvsindhu1 and she has consented her availability and will be part of the Indian Team🇮🇳 going for #ThomasUberCup #TeamIndiaFirst #Badminton @bwfmedia https://t.co/N77P2jwORh
— BAI Media (@BAI_Media) September 7, 2020BAI President @himantabiswa spoke with @Pvsindhu1 and she has consented her availability and will be part of the Indian Team🇮🇳 going for #ThomasUberCup #TeamIndiaFirst #Badminton @bwfmedia https://t.co/N77P2jwORh
— BAI Media (@BAI_Media) September 7, 2020
विश्व बैडमिंटन महासंघ के मार्च में विश्व टूर को निलंबित करने के बाद अब तक कोई टूर्नामेंट नहीं हुआ है. बीएआई ने राष्ट्रीय शिविर के लिए 26 खिलाड़ियों का चयन किया है जो हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद अकादमी में शुरू हुआ. अंतिम टीम का चयन 17 सितंबर को किया जाएगा.