ETV Bharat / sports

भगत, कदम दुबई पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे - dubai para badminton tournament news

भगत ने पुरुष युगल में मनोज सरकार (एसएल चार) के साथ जोड़ी बनायी है. सेमीफाइनल में यह जोड़ी मोहम्मद अरवाज अंसारी एवं दीप रंजन बिसोई का सामना करेगी.

pramod bhagat
pramod bhagat
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:04 PM IST

दुबई : विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज प्रमोद भगत और पांचवीं रैंकिंग के खिलाड़ी सुकांत कदम अपने-अपने मैच जीतकर दुबई पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए.

भगत ने 'एसएल तीन' वर्ग में इंडोनेशिया के उकुन रूकैंदी को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-13 से हराया. अंतिम-चार में उनका सामना मलेशिया के मोहम्मद हुजैरी अब्दुल मालेक से होगा.

भगत ने पुरुष युगल में मनोज सरकार (एसएल चार) के साथ जोड़ी बनायी है. सेमीफाइनल में यह जोड़ी मोहम्मद अरवाज अंसारी एवं दीप रंजन बिसोई का सामना करेगी.

भगत एवं पलक कोहली की मिश्रित युगल जोड़ी क्वॉर्टरफाइनल में चुनौती पेश करेगी. कदम ने एसएल चार वर्ग के अंतिम-आठ मुकाबले में मलेशिया के मोहम्मद नोरील्मी मोहम्मद जैनुद्दीन को 21-17, 21-8 से हराया.

यह भी पढ़ें- स्क्वॉश चैलेंजर: हैरिटी ने पुरुषों के फाइनल में मनगांवकर को हराया

सेमीफाइनल में उनका सामना जर्मनी के मार्सेल एडम से होगा.

दुबई : विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज प्रमोद भगत और पांचवीं रैंकिंग के खिलाड़ी सुकांत कदम अपने-अपने मैच जीतकर दुबई पैरा-बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए.

भगत ने 'एसएल तीन' वर्ग में इंडोनेशिया के उकुन रूकैंदी को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-13 से हराया. अंतिम-चार में उनका सामना मलेशिया के मोहम्मद हुजैरी अब्दुल मालेक से होगा.

भगत ने पुरुष युगल में मनोज सरकार (एसएल चार) के साथ जोड़ी बनायी है. सेमीफाइनल में यह जोड़ी मोहम्मद अरवाज अंसारी एवं दीप रंजन बिसोई का सामना करेगी.

भगत एवं पलक कोहली की मिश्रित युगल जोड़ी क्वॉर्टरफाइनल में चुनौती पेश करेगी. कदम ने एसएल चार वर्ग के अंतिम-आठ मुकाबले में मलेशिया के मोहम्मद नोरील्मी मोहम्मद जैनुद्दीन को 21-17, 21-8 से हराया.

यह भी पढ़ें- स्क्वॉश चैलेंजर: हैरिटी ने पुरुषों के फाइनल में मनगांवकर को हराया

सेमीफाइनल में उनका सामना जर्मनी के मार्सेल एडम से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.