ETV Bharat / sports

चेन्नई और हैदराबाद के मैच से होगी PBL-5 की शुरुआत, जानिए पूरा शेड्यूल

20 जनवरी से प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवे सीजन की शुरूआत होने जा रही है. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरस्टार्ज और हैदराबाद हंटर्स खेला जाएगा.

PBL
PBL
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 11:16 PM IST

चेन्नई: प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन की शुरुआत सोमवार से यहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में हो रही है. पांचवें सीजन का पहला मुकाबला मेजबान चेन्नई सुपरस्टार्ज और हैदराबाद हंटर्स टीमों के बीच खेला जाएगा और पहले मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स टीम की अनुभवी कप्तान पीवी सिंधु का सामना मेजबान टीम की युवा और प्रतिभागी गायत्री गोपीचंद से होगा.

पीबीएल दो साल के अंतराल के बाद चेन्नई लौट रहा है और इसे लेकर यहां के बैडमिंटन प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. चेन्नई चरण का आयोजन 24 जनवरी तक होगा.

पीवी सिंधु
पीवी सिंधु
रियो ओलंपिक में रजत पदक और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सिंधु के लिए हैदराबाद हंटर्स के साथ ये लगातार दूसरा साल है. दूसरे सीजन में सिंधु ने चेन्नई को खिताबी जीत दिलाई थी.ऐसे में जबकि चेन्नई सुपरस्टार्ज की सीनियर खिलाड़ी क्रिस्टी गिल्मर थाईलैंड मास्टर्स में खेल रही हैं, 16 साल की गायत्री के सामने पहली बार लीग में खेलते हुए घरेलू फैन्स के सामने अपनी काबिलियत दिखाते हुए अनुभव हासिल करने का मौका है.
पीबीएल का शेड्यूल
पीबीएल का शेड्यूल
सिंधु ने अपने पहले मुकाबले से पहले कहा, "दूसरे सीजन में चेन्नई के साथ पीबीएल खिताब जीतने की यादें मेरे जेहन में आज भी हैं. मैंने यहां खेलते हुए मिले प्यार और समर्थन का हमेशा लुत्फ लिया है. मैं नए सीजन को लेकर उत्साहित हूं और आशा करती हूं कि लोग स्टेडियम आएंगे और हमें खेलते हुए देखेंगे."
पीबीएल का शेड्यूल
पीबीएल का शेड्यूल
लक्ष्य ने पांचवे सीजन के पहले कहा, "मैंने बीते सीजन में पीबीएल में डेब्यू किया था और इस बार मैं चेन्नई के लिए मैच जीतने का प्रयास करुंगा. मैं नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."
पीबीएल का शेड्यूल
पीबीएल का शेड्यूल
चेन्नई के बैडमिंटन प्रेमियों को अगले चार दिनों तक कुछ बेहतरीन खेल देखने को मिलेगा. भारत के नम्बर-1 पुरुष युगल खिलाड़ी सात्विक साईराड रैंकीरेड्डी इस बार चेन्नई की जर्सी मे हैं. वेटरन सुमित रेड्डी के अलावा युवा ध्रुव कपिला के रहते चेन्नई की पुरुष युगल टीम शानदार रूप में दिखाई दे रही है.
पीबीएल का शेड्यूल
पीबीएल का शेड्यूल
पूर्व चैम्पियन हैदराबाद हंटर्स के लिए वियतनाम ओपन और हैदराबाद ओपन विजेता सौरव वर्मा बीते साल के फार्म को दोहराना चाहेंगे. मलेशिया के पूर्व वर्ल्ड नम्बर-10 डारेन लियू औ्र भारत के उभरते हुए स्टार किरन जॉर्ज के रहते हंटर्स हर चुनौती के लिए तैयार हैं.
पीबीएल सीजन 5 की सभी टीमें
पीबीएल सीजन 5 की सभी टीमें
पीबीएल के इस सीजन में सात टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें हैं-अवध वॉरियर्स, बेंगलुरू रैप्टर्स, मुम्बई रॉकेट्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई सुपरस्टार्ज, नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स और पुणे 7 एसेज. इस साल लीग की कुल पुरस्कार राशि 6 करोड़ रुपये है। पीबीएल सीजन-5 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोटर्स पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी.

चेन्नई: प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन की शुरुआत सोमवार से यहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में हो रही है. पांचवें सीजन का पहला मुकाबला मेजबान चेन्नई सुपरस्टार्ज और हैदराबाद हंटर्स टीमों के बीच खेला जाएगा और पहले मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स टीम की अनुभवी कप्तान पीवी सिंधु का सामना मेजबान टीम की युवा और प्रतिभागी गायत्री गोपीचंद से होगा.

पीबीएल दो साल के अंतराल के बाद चेन्नई लौट रहा है और इसे लेकर यहां के बैडमिंटन प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. चेन्नई चरण का आयोजन 24 जनवरी तक होगा.

पीवी सिंधु
पीवी सिंधु
रियो ओलंपिक में रजत पदक और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सिंधु के लिए हैदराबाद हंटर्स के साथ ये लगातार दूसरा साल है. दूसरे सीजन में सिंधु ने चेन्नई को खिताबी जीत दिलाई थी.ऐसे में जबकि चेन्नई सुपरस्टार्ज की सीनियर खिलाड़ी क्रिस्टी गिल्मर थाईलैंड मास्टर्स में खेल रही हैं, 16 साल की गायत्री के सामने पहली बार लीग में खेलते हुए घरेलू फैन्स के सामने अपनी काबिलियत दिखाते हुए अनुभव हासिल करने का मौका है.
पीबीएल का शेड्यूल
पीबीएल का शेड्यूल
सिंधु ने अपने पहले मुकाबले से पहले कहा, "दूसरे सीजन में चेन्नई के साथ पीबीएल खिताब जीतने की यादें मेरे जेहन में आज भी हैं. मैंने यहां खेलते हुए मिले प्यार और समर्थन का हमेशा लुत्फ लिया है. मैं नए सीजन को लेकर उत्साहित हूं और आशा करती हूं कि लोग स्टेडियम आएंगे और हमें खेलते हुए देखेंगे."
पीबीएल का शेड्यूल
पीबीएल का शेड्यूल
लक्ष्य ने पांचवे सीजन के पहले कहा, "मैंने बीते सीजन में पीबीएल में डेब्यू किया था और इस बार मैं चेन्नई के लिए मैच जीतने का प्रयास करुंगा. मैं नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."
पीबीएल का शेड्यूल
पीबीएल का शेड्यूल
चेन्नई के बैडमिंटन प्रेमियों को अगले चार दिनों तक कुछ बेहतरीन खेल देखने को मिलेगा. भारत के नम्बर-1 पुरुष युगल खिलाड़ी सात्विक साईराड रैंकीरेड्डी इस बार चेन्नई की जर्सी मे हैं. वेटरन सुमित रेड्डी के अलावा युवा ध्रुव कपिला के रहते चेन्नई की पुरुष युगल टीम शानदार रूप में दिखाई दे रही है.
पीबीएल का शेड्यूल
पीबीएल का शेड्यूल
पूर्व चैम्पियन हैदराबाद हंटर्स के लिए वियतनाम ओपन और हैदराबाद ओपन विजेता सौरव वर्मा बीते साल के फार्म को दोहराना चाहेंगे. मलेशिया के पूर्व वर्ल्ड नम्बर-10 डारेन लियू औ्र भारत के उभरते हुए स्टार किरन जॉर्ज के रहते हंटर्स हर चुनौती के लिए तैयार हैं.
पीबीएल सीजन 5 की सभी टीमें
पीबीएल सीजन 5 की सभी टीमें
पीबीएल के इस सीजन में सात टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें हैं-अवध वॉरियर्स, बेंगलुरू रैप्टर्स, मुम्बई रॉकेट्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई सुपरस्टार्ज, नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स और पुणे 7 एसेज. इस साल लीग की कुल पुरस्कार राशि 6 करोड़ रुपये है। पीबीएल सीजन-5 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोटर्स पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी.
Intro:Body:

चेन्नई और हैदराबाद के मैच से होगी PBL सीजन पांच की शुरूआत, जानिए पूरा शेड्यूल







20 जनवरी से प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवे सीजन की शुरूआत होने जा रही है. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरस्टार्ज और हैदराबाद हंटर्स खेला जाएगा.





चेन्नई: प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन की शुरुआत सोमवार से यहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में हो रही है. पांचवें सीजन का पहला मुकाबला मेजबान चेन्नई सुपरस्टार्ज और हैदराबाद हंटर्स टीमों के बीच खेला जाएगा और पहले मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स टीम की अनुभवी कप्तान पीवी सिंधु का सामना मेजबान टीम की युवा और प्रतिभागी गायत्री गोपीचंद से होगा.

पीबीएल दो साल के अंतराल के बाद चेन्नई लौट रहा है और इसे लेकर यहां के बैडमिंटन प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. चेन्नई चरण का आयोजन 24 जनवरी तक होगा.

रियो ओलंपिक में रजत पदक और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सिंधु के लिए हैदराबाद हंटर्स के साथ ये लगातार दूसरा साल है. दूसरे सीजन में सिंधु ने चेन्नई को खिताबी जीत दिलाई थी.

ऐसे में जबकि चेन्नई सुपरस्टार्ज की सीनियर खिलाड़ी क्रिस्टी गिल्मर थाईलैंड मास्टर्स में खेल रही हैं, 16 साल की गायत्री के सामने पहली बार लीग में खेलते हुए घरेलू फैन्स के सामने अपनी काबिलियत दिखाते हुए अनुभव हासिल करने का मौका है.

सिंधु ने अपने पहले मुकाबले से पहले कहा, "दूसरे सीजन में चेन्नई के साथ पीबीएल खिताब जीतने की यादें मेरे जेहन में आज भी हैं. मैंने यहां खेलते हुए मिले प्यार और समर्थन का हमेशा लुत्फ लिया है. मैं नए सीजन को लेकर उत्साहित हूं और आशा करती हूं कि लोग स्टेडियम आएंगे और हमें खेलते हुए देखेंगे."

लक्ष्य ने पांचवे सीजन के पहले कहा, "मैंने बीते सीजन में पीबीएल में डेब्यू किया था और इस बार मैं चेन्नई के लिए मैच जीतने का प्रयास करुंगा. मैं नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."

चेन्नई के बैडमिंटन प्रेमियों को अगले चार दिनों तक कुछ बेहतरीन खेल देखने को मिलेगा. भारत के नम्बर-1 पुरुष युगल खिलाड़ी सात्विक साईराड रैंकीरेड्डी इस बार चेन्नई की जर्सी मे हैं. वेटरन सुमित रेड्डी के अलावा युवा ध्रुव कपिला के रहते चेन्नई की पुरुष युगल टीम शानदार रूप में दिखाई दे रही है.

पूर्व चैम्पियन हैदराबाद हंटर्स के लिए वियतनाम ओपन और हैदराबाद ओपन विजेता सौरव वर्मा बीते साल के फार्म को दोहराना चाहेंगे. मलेशिया के पूर्व वर्ल्ड नम्बर-10 डारेन लियू औ्र भारत के उभरते हुए स्टार किरन जॉर्ज के रहते हंटर्स हर चुनौती के लिए तैयार हैं.

पीबीएल के इस सीजन में सात टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें हैं-अवध वॉरियर्स, बेंगलुरू रैप्टर्स, मुम्बई रॉकेट्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई सुपरस्टार्ज, नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स और पुणे 7 एसेज. इस साल लीग की कुल पुरस्कार राशि 6 करोड़ रुपये है। पीबीएल सीजन-5 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोटर्स पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी.




Conclusion:
Last Updated : Jan 19, 2020, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.