हैदराबाद: पीबीएल के फाउंडर प्रसाद मांगीपुड़ी से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की, जहां उन्होंने बताया कि पीबीएल को लेकर अब और क्या प्लान है वहीं इससे खिलाड़ियों को किस तरह का फायदा मिलेगा.
'हर भारतीय खिलाड़ी को पीबीएल जो पैसा देती है वो उसकी साल भर की इनकम से ज्यादा है' - पीबीएल
ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रसाद ने बड़ा बयान देते हुए ऐलान किया है कि वो पीबीएल के आगे रिजनल बैडमिंटन लीग भी लेकर आना चाहते हैं.
हैदराबाद: पीबीएल के फाउंडर प्रसाद मांगीपुड़ी से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की, जहां उन्होंने बताया कि पीबीएल को लेकर अब और क्या प्लान है वहीं इससे खिलाड़ियों को किस तरह का फायदा मिलेगा.
'हर भारतीय खिलाड़ी को पीबीएल जो पैसा देती है वो उसकी साल भर की इनकम से ज्यादा है'
हैदराबाद: पीबीएल के फाउंडर प्रसाद मांगीपुड़ी से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत जहां उन्होंने बताया कि पीबीएल को लेकर अब और क्या प्लैन है वहीं इससे खिलाड़ियों को किस तरह का फायदा मिलेगा.
प्रसाद ने कहा, "ये खिलाड़ियों के लिए एक नर्सरी बन गया है. इंडिया में कुछ भी करना आसान नहीं होता है लेकिन हमे काफी सपोर्ट भी मिला. अब हम ये गर्व के साथ कह सकते हैं कि पीबीएल अब दुनियां की सबसे बड़ी (बैडमिंटन) लीग बन गई है. इस लीग में हर साल पूरी दुनियां के टॉप प्लेयर्स खेलते हैं. अगर क्रिकेट को छोड़ दिया जाए तो बाकि के जितने ओलंपिक गेम्स हैं उसके बेस्ट एथलीट्स आकर खेल रहे हैं. हमारे लिए ये बहुत गर्व की बात है कि इतने बड़े प्लेयर्स इस लीग का हिस्सा बन रहे हैं."
बड़े खिलाड़ी इस बार इस सीजन का हिस्सा नहीं बन सके इस बात पर प्रसाद ने कहा, " ये हर 4 साल में एक बार होगा क्योंकि हर 4 साल में एक बार ओलंपिक होगा और ऐसे में खिलाड़ी अपने इवेंट्स को चुनते हैं. जैसे अब भारत की ही बात कर लेते हैं कि सायना नेहवाल अभी तक क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं इसलिए उनको टाइम चाहिए था लेकिन पीवी सिंधु और साई प्रणीत क्वालीफाई कर चुके हैं इसलिए वो खेल रहे हैं. लीग की क्वालीटी बरकरार है. वर्ल्ड नंबर 2 ताई जो यिंग पीबीएल का पार्ट हैं."
पीबीएल को बीडब्लूएफ के कैलेंडर में जोड़ने को लेकर प्रसाद ने कहा, "हम पहले नहीं हैं जो इस तरह से प्रीमियर लीग लेकर आए हैं. दुनिंया में हर देश इस तरह से लीग लेकर आता है. बास्केट बॉल में एनबीए होता है. फुटबॉल में ईपीएल होता है. दुनियां में हर जगह लीग्स के द्वारा ही टैलेंट निखर कर बाहर आता है. अभी हाल ये है कि बीडब्लूएफ के कैलेंडर में टॉप 10 खिलाड़ियों को ही मौका मिलता है इसलिए हम लोग इसको कैलेंडर का पार्ट बनाने के लिए बीडब्लूएफ से बात कर रहे हैं क्योंकि लीग न सिर्फ मौका देती है बल्कि पैसा भी देती है. हर भारतीय खिलाड़ी को पीबीएल से जो पैसा मिलता है वो उसकी साल भर की इनकम से ज्यादा है."
लीग के फ्यूचर को लेकर प्रसाद ने कहा कि वो पीबीएल के आगे रिजनल बैडमिंटन लीग भी लेकर आना चाहते हैं.
Conclusion: