ETV Bharat / sports

PBL-5: अवध वारियर्स ने मुंबई रॉकेट्स को 5-0 से हराया

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में अवध वॉरियर्स ने मुंबई रॉकेट्स को 5-0 से हरा दिया. इस जीत में वोंग विंग की विंसेंट और बेइवेन झांग ने अहम भूमिका निभाई.

PBL-5
PBL-5
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:04 AM IST

लखनऊ: विश्व रैंकिंग की पूर्व नंबर 10 खिलाड़ी वोंग विंग की विंसेंट और बेइवेन झांग के दमादार खेल से अवध वॉरियर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के मुकाबले में मंगलवार को मुंबई रॉकेट्स को हराकर सत्र की पहली जीत सुनिश्चित की.

शुरुआती चार मुकाबलों के बाद अवध वारियर्स ने 4-0 की अजेय बढ़त बना ली.

PBL-5
प्रीमियर बैडमिंटन लीग

पुरुष एकल में विंसेट ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए मुंबई के ट्रंप मैच में पी कश्यप को 15-8, 15-10 से हराकर झटका दिया.

इससे पहले अवध वारियर्स के ट्रंप मुकाबले महिला एकल में झांग को कुहू गर्ग को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई. झांग ने यह मुकाबला 15-3, 15-4 से जीता.

PBL-5
प्रीमियर बैडमिंटन लीग

मैच के पहले मुकाबले में किम सा रंग एवं पिया जेबादिया की मिश्रित जोड़ी ने मुंबई राकेट्स को जीत से शुरुआती दिलायी. इस जोड़ी ने अवध वारियर्स के क्रिस्टिना पेडरसेन और को सुंग ह्यून की जोड़ी को 15-9, 15-14 से हराया.

चौथे मुकाबले में अवध वारियर्स के अजय जयराम ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए ली डोंग-केउन को 12-15, 15-6, 15-7 से हराया.

वहीं सोमवार को हुए मुकाबले में पुणे 7 एसेस ने बाबू बनारसी दास स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में बेंगलुरू रैप्टर्स को 4-3 से हरा दिया था.

PBL-5
ताई जु यिंग

पहला मैच हार कर बेंगलुरू की टीम पीछे हो गई थी लेकिन प्रणीत और फिर यिंग ने अपने-अपने मैच जीत बेंगलुरू को 3-1 से आगे कर दिया. यहां मैच का रोमांच बाकी था क्योंकि फिर पुणे ने बाकी बचे दोनों मैच जीत मुकाबला अपने नाम किया. यह पुणे की दूसरी जीत है तो बेंगलुरू की लगातार तीसरी हार.

पुरुष एकल वर्ग के दिन के पहले मैच में सकाई ने बेंगलुरू के अंशल यादव को 15-14, 15-9 से जीत दिला पुणे को 1-0 से आगे कर दिया. बी.साई. प्रणीत ने अपने अगले मैच में टीम बेंगलुरू को वापसी कराई. पहला गेम हारने के बाद भी प्रणीत ने यह मैच 10-15, 15-7, 15-8 से अपने नाम कर बेंगलुरू का खाता खोला और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

PBL-5
प्रीमियर बैडमिंटन लीग

अगले मैच में ताई जु यिंग ने जीत दर्ज कर बेंगलुरू को 3-1 की बढ़त दिला दी. पुरुष युगल के अगले मैच में पुणे की हेंड्रा सेतिवान और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बेंगलुरू के अरुण जॉर्ज और रियानअगुंग सुपार्तो की जोड़ी को आसानी से 15-4, 15-3 से मात दे स्कोर तीन-तीन से बराबर कर दिया था.

निर्णायक मैच में पुणे की ओर से क्रिस एडकॉक और गैब्रिएल एडकॉक की जोड़ी ने पहला गेम हारने के बाद मैच 10-15, 15-11, 15-12 से जीत अपनी टीम को जीत दिलाई.

लखनऊ: विश्व रैंकिंग की पूर्व नंबर 10 खिलाड़ी वोंग विंग की विंसेंट और बेइवेन झांग के दमादार खेल से अवध वॉरियर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के मुकाबले में मंगलवार को मुंबई रॉकेट्स को हराकर सत्र की पहली जीत सुनिश्चित की.

शुरुआती चार मुकाबलों के बाद अवध वारियर्स ने 4-0 की अजेय बढ़त बना ली.

PBL-5
प्रीमियर बैडमिंटन लीग

पुरुष एकल में विंसेट ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए मुंबई के ट्रंप मैच में पी कश्यप को 15-8, 15-10 से हराकर झटका दिया.

इससे पहले अवध वारियर्स के ट्रंप मुकाबले महिला एकल में झांग को कुहू गर्ग को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई. झांग ने यह मुकाबला 15-3, 15-4 से जीता.

PBL-5
प्रीमियर बैडमिंटन लीग

मैच के पहले मुकाबले में किम सा रंग एवं पिया जेबादिया की मिश्रित जोड़ी ने मुंबई राकेट्स को जीत से शुरुआती दिलायी. इस जोड़ी ने अवध वारियर्स के क्रिस्टिना पेडरसेन और को सुंग ह्यून की जोड़ी को 15-9, 15-14 से हराया.

चौथे मुकाबले में अवध वारियर्स के अजय जयराम ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए ली डोंग-केउन को 12-15, 15-6, 15-7 से हराया.

वहीं सोमवार को हुए मुकाबले में पुणे 7 एसेस ने बाबू बनारसी दास स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में बेंगलुरू रैप्टर्स को 4-3 से हरा दिया था.

PBL-5
ताई जु यिंग

पहला मैच हार कर बेंगलुरू की टीम पीछे हो गई थी लेकिन प्रणीत और फिर यिंग ने अपने-अपने मैच जीत बेंगलुरू को 3-1 से आगे कर दिया. यहां मैच का रोमांच बाकी था क्योंकि फिर पुणे ने बाकी बचे दोनों मैच जीत मुकाबला अपने नाम किया. यह पुणे की दूसरी जीत है तो बेंगलुरू की लगातार तीसरी हार.

पुरुष एकल वर्ग के दिन के पहले मैच में सकाई ने बेंगलुरू के अंशल यादव को 15-14, 15-9 से जीत दिला पुणे को 1-0 से आगे कर दिया. बी.साई. प्रणीत ने अपने अगले मैच में टीम बेंगलुरू को वापसी कराई. पहला गेम हारने के बाद भी प्रणीत ने यह मैच 10-15, 15-7, 15-8 से अपने नाम कर बेंगलुरू का खाता खोला और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

PBL-5
प्रीमियर बैडमिंटन लीग

अगले मैच में ताई जु यिंग ने जीत दर्ज कर बेंगलुरू को 3-1 की बढ़त दिला दी. पुरुष युगल के अगले मैच में पुणे की हेंड्रा सेतिवान और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बेंगलुरू के अरुण जॉर्ज और रियानअगुंग सुपार्तो की जोड़ी को आसानी से 15-4, 15-3 से मात दे स्कोर तीन-तीन से बराबर कर दिया था.

निर्णायक मैच में पुणे की ओर से क्रिस एडकॉक और गैब्रिएल एडकॉक की जोड़ी ने पहला गेम हारने के बाद मैच 10-15, 15-11, 15-12 से जीत अपनी टीम को जीत दिलाई.

Intro:Body:



PBL-5: अवध वारियर्स ने मुंबई राकेट्स को 5-0 से हराया

 



लखनऊ: विश्व रैंकिंग की पूर्व नंबर 10 खिलाड़ी वोंग विंग की विंसेंट और बेइवेन झांग के दमादार खेल से अवध वॉरियर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के मुकाबले में मंगलवार को मुंबई राकेट्स को हराकर सत्र की पहली जीत सुनिश्चित की.

शुरुआती चार मुकाबलों के बाद अवध वारियर्स ने 4-0 की अजेय बढ़त बना ली.



पुरुष एकल में विंसेट ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए मुंबई के ट्रंप मैच में पी कश्यप को 15-8, 15-10 से हराकर झटका दिया.



इससे पहले अवध वारियर्स के ट्रंप मुकाबले महिला एकल में झांग को कुहू गर्ग को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई. झांग ने यह मुकाबला 15-3, 15-4 से जीता.



मैच के पहले मुकाबले में किम सा रंग एवं पिया जेबादिया की मिश्रित जोड़ी ने मुंबई राकेट्स को जीत से शुरुआती दिलायी. इस जोड़ी ने अवध वारियर्स के क्रिस्टिना पेडरसेन और को सुंग ह्यून की जोड़ी को 15-9, 15-14 से हराया.



चौथे मुकाबले में अवध वारियर्स के अजय जयराम ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए ली डोंग-केउन को 12-15, 15-6, 15-7 से हराया.



वहीं सोमवार को हुए मुकाबले में पुणे 7 एसेस ने बाबू बनारसी दास स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में बेंगलुरू रैप्टर्स को 4-3 से हरा दिया था.



पहला मैच हार कर बेंगलुरू की टीम पीछे हो गई थी लेकिन प्रणीत और फिर यिंग ने अपने-अपने मैच जीत बेंगलुरू को 3-1 से आगे कर दिया. यहां मैच का रोमांच बाकी था क्योंकि फिर पुणे ने बाकी बचे दोनों मैच जीत मुकाबला अपने नाम किया. यह पुणे की दूसरी जीत है तो बेंगलुरू की लगातार तीसरी हार.



पुरुष एकल वर्ग के दिन के पहले मैच में सकाई ने बेंगलुरू के अंशल यादव को 15-14, 15-9 से जीत दिला पुणे को 1-0 से आगे कर दिया. बी.साई. प्रणीत ने अपने अगले मैच में टीम बेंगलुरू को वापसी कराई. पहला गेम हारने के बाद भी प्रणीत ने यह मैच 10-15, 15-7, 15-8 से अपने नाम कर बेंगलुरू का खाता खोला और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.



अगले मैच में ताई जु यिंग ने जीत दर्ज कर बेंगलुरू को 3-1 की बढ़त दिला दी. पुरुष युगल के अगले मैच में पुणे की हेंड्रा सेतिवान और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बेंगलुरू के अरुण जॉर्ज और रियानअगुंग सुपार्तो की जोड़ी को आसानी से 15-4, 15-3 से मात दे स्कोर तीन-तीन से बराबर कर दिया था.



निर्णायक मैच में पुणे की ओर से क्रिस एडकॉक और गैब्रिएल एडकॉक की जोड़ी ने पहला गेम हारने के बाद मैच 10-15, 15-11, 15-12 से जीत अपनी टीम को जीत दिलाई.




Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.