ETV Bharat / sports

साइना हुईं बाहर, कृष्णा और विष्णु ओरलियांस मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे - कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला

साइना नेहवाल ओरलियांस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई जबकि पुरूष युगल वर्ग में कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई.

Saina Nehwal
Saina Nehwal
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 6:56 PM IST

पेरिस: लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन ने 28 मिनट में 21-17, 21-17 से हराया. वहीं महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को थाईलैंड की जे किटिथाराकुल और रविंडा प्राजोंगजाइ ने 21 . 18, 21 . 9 से मात दी.

कृष्णा और विष्णु ने हालांकि ब्रिटेन के कालम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड को 21-17, 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

इस साल पहली बार साथ खेल रही भारतीय जोड़ी का सामना अब इंडोनेशिया के साबर के गुतामा और मोहम्मद रजा पहलवी या चौथी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी से होगा.

ये भी पढ़ें- ऑरलियंस मास्टर्स के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंचीं अश्विनी-सिक्की

कृष्णा युगल में भारत के नंबर एक खिलाड़ी हैं जो पहले जूनियर दिनों में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी के साथ खेलते थे.

पेरिस: लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन ने 28 मिनट में 21-17, 21-17 से हराया. वहीं महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को थाईलैंड की जे किटिथाराकुल और रविंडा प्राजोंगजाइ ने 21 . 18, 21 . 9 से मात दी.

कृष्णा और विष्णु ने हालांकि ब्रिटेन के कालम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड को 21-17, 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

इस साल पहली बार साथ खेल रही भारतीय जोड़ी का सामना अब इंडोनेशिया के साबर के गुतामा और मोहम्मद रजा पहलवी या चौथी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी से होगा.

ये भी पढ़ें- ऑरलियंस मास्टर्स के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंचीं अश्विनी-सिक्की

कृष्णा युगल में भारत के नंबर एक खिलाड़ी हैं जो पहले जूनियर दिनों में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी के साथ खेलते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.