ETV Bharat / sports

भारत के गारागा-पांजला ओर्लियंस मास्टर्स पुरुष युगल फाइनल में पहुंचे - कृष्ण प्रसाद गारागा

ऑर्लियन्स मास्टर्स के पुरुष युगल फाइनल में कृष्ण प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन गौड़ पांजला ने प्रवेश कर लिया है.

Garaga
Garaga
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:11 PM IST

ऑर्लियन्स (फ्रांस) : भारत के कृष्ण प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन गौड़ पांजला ने शनिवार को यहां ऑर्लियन्स मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इन दोनों ने केवल 35 मिनट में इंग्लैंड के कैलम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड को 21-17, 21-17 से हराया.

हालांकि, अन्य भारतीयों ने महिला एकल में चौथी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल और आठवीं वरीयता प्राप्त महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी को अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या पुणे में फिर होगी छक्कों की बरसात?

सायना डेनमार्क की गैर-वरीयता प्राप्त लिन क्रिस्टोफरसेन से 17-21, 17-21 से हार गईं जबकि अश्विनी-सिक्की की जोड़ी थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोंगकोल्पन किताथरकुल और राविंडा प्रोंगसजाई से 18-21, 9-21 से हार गई.

ऑर्लियन्स (फ्रांस) : भारत के कृष्ण प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन गौड़ पांजला ने शनिवार को यहां ऑर्लियन्स मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इन दोनों ने केवल 35 मिनट में इंग्लैंड के कैलम हेमिंग और स्टीवन स्टालवुड को 21-17, 21-17 से हराया.

हालांकि, अन्य भारतीयों ने महिला एकल में चौथी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल और आठवीं वरीयता प्राप्त महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी को अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या पुणे में फिर होगी छक्कों की बरसात?

सायना डेनमार्क की गैर-वरीयता प्राप्त लिन क्रिस्टोफरसेन से 17-21, 17-21 से हार गईं जबकि अश्विनी-सिक्की की जोड़ी थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोंगकोल्पन किताथरकुल और राविंडा प्रोंगसजाई से 18-21, 9-21 से हार गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.