ढाका: भारत के मेइराबा लुवांग ने अपनी शीर्ष वरीयता के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए रविवार को बांग्लादेश जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज 2019 का खिताब अपने नाम किया.
इस तरह उन्होंने दो महीने में दूसरी ट्रॉफी जीती. उन्होंने पिछले महीने वोनचियोन योनेक्स कोरिया जूनियर ओपन इंटरनेशलन चैलेंज में लड़कों का एकल अंडर-19 खिताब जीता था.
शीर्ष वरीय मेइराबा ने 38 मिनट में जीत हासिल की. मणिपुर के इस खिलाड़ी ने केन योंग ओंग को 21-14 21-18 से शिकस्त दी.
मेइराबा ने सेमीफाइनल में एक और मलेशियाई एम फाजरिक मोहम्मद रिजवी को हराया था. वो मुख्य ड्रॉ में पांच में से एक भारतीय थे.