हैदराबाद: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और शुभंकर डे मंगलवार को शुरू हुए इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के क्वालीफाइंग मुकाबले में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं.
![Lakshay Sen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5707007_thu.jpg)
विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले 18 साल के लक्ष्य को थाईलैंड के सानोंगसाक साइनसोमबूंसूक को 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-12 से हराया. पिछले महीने इटली इंटरनेशनल में उपविजेता रहे डे को भी थाईलैंड के ही खिलाड़ी ने हराया.
सुप्पान्यू अविहिंगसानोन ने शुभांकर डे को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-12 से हराया.
वहीं दूसरी ओर महिलाओं के वर्ग में पीवी सिंधू और साइना नेहवाल और पुरूषों के वर्ग में किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत, एच एस प्रणय, पी कश्यप और समीर वर्मा बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट के मुख्य दौर में अपने अभियान का आगाज करेंगे.
कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सिंधू और साइना बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में एक दूसरे के आमने - सामने हो सकती हैं अगर ये दोनों ही अपने जापानी विपक्षी खिलाड़ियों को हरा दें.