पेरिस: कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजाला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी रविवार को यहां ऑर्लियंस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी से हार गई.
पहली बार साथ खेल रही भारतीय जोड़ी को चौथी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड की जोड़ी से 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 14-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा.
फाइनल में हार के बावजूद कृष्णा और विष्णु की जोड़ी टूर्नामेंट के नतीजे से खुश होगी.
कृष्णा ने इससे पहले श्लोक रामचंद्रन के साथ जोड़ी बना चुके हैं जबकि 20 साल के विष्णु का सीनियर स्तर पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है.
Orleans Masters: सेमीफाइनल में साइना को मिली हार, विष्णु फाइनल में
इससे पहले शनिवार को साइना नेहवाल महिला एकल सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन ने 28 मिनट में 21-17, 21-17 से मात दी थी.