ETV Bharat / sports

KOREA MASTERS : किदांबी ने की विजयी शुरूआत - BADMINTON NEWS

कोरिया मास्टर्स के पहले दौर में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग की विसेंट को 21-18, 21-17 से मात दी है.

WIINING
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:06 AM IST

ग्वांगजू : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग की विसेंट को हराकर कोरिया मास्टर्स के दूसरे राउंड में जगह बना ली है. किदांबी ने वोंग विंग को सीधे सेटों में 21-18, 21-17 से मात दी.

विश्व रैंकिग में 11वें पायदान के भारतीय खिलाड़ी ने पूरे मैच में विपक्षी खिलाड़ी पर दवाब बनाए रखा और शानदार जीत हासिल की. किदांबी का अगले दौर का मुकाबला जापान के कांता तुसुनेमा से होगा जो विश्व रैंकिंग में 14वें पायदान पर हैं.

किदांबी श्रीकांत
किदांबी श्रीकांत

वहीं भारत के अन्य खिलाड़ी सौरभ वर्मा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. सौरभ को कोरिया के किम डोंगहुन ने 13-21, 21-12, 21-13 से हरा दिया.

सौरभ वर्मा
सौरभ वर्मा

ये भी पढ़े- इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन में भाग लेंगे 250 खिलाड़ी

सौरभ ने मैच का पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन वे इस लय को बरकरार नहीं रख सके और बाकी के दोनों सेटों में उन्हें डोंगहुन ने मात दे दी.

इससे पहले भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था.]

ग्वांगजू : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग की विसेंट को हराकर कोरिया मास्टर्स के दूसरे राउंड में जगह बना ली है. किदांबी ने वोंग विंग को सीधे सेटों में 21-18, 21-17 से मात दी.

विश्व रैंकिग में 11वें पायदान के भारतीय खिलाड़ी ने पूरे मैच में विपक्षी खिलाड़ी पर दवाब बनाए रखा और शानदार जीत हासिल की. किदांबी का अगले दौर का मुकाबला जापान के कांता तुसुनेमा से होगा जो विश्व रैंकिंग में 14वें पायदान पर हैं.

किदांबी श्रीकांत
किदांबी श्रीकांत

वहीं भारत के अन्य खिलाड़ी सौरभ वर्मा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. सौरभ को कोरिया के किम डोंगहुन ने 13-21, 21-12, 21-13 से हरा दिया.

सौरभ वर्मा
सौरभ वर्मा

ये भी पढ़े- इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन में भाग लेंगे 250 खिलाड़ी

सौरभ ने मैच का पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन वे इस लय को बरकरार नहीं रख सके और बाकी के दोनों सेटों में उन्हें डोंगहुन ने मात दे दी.

इससे पहले भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था.]

Intro:Body:

KOREA MASTERS : किदांबी ने की विजयी शुरूआत







कोरिया मास्टर्स के पहले दौर में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग की विसेंट को 21-18, 21-17 से मात दी है.





ग्वांगजू : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग की विसेंट को हराकर कोरिया मास्टर्स के दूसरे राउंड में जगह बना ली है. किदांबी ने वोंग विंग को सीधे सेटों में 21-18, 21-17 से मात दी.

विश्व रैंकिग में 11वें पायदान के भारतीय खिलाड़ी ने पूरे मैच में विपक्षी खिलाड़ी पर दवाब बनाए रखा और शानदार जीत हासिल की. किदांबी का अगले दौर का मुकाबला जापान के कांता तुसुनेमा से होगा जो विश्व रैंकिंग में 14वें पायदान पर हैं.

वहीं भारत के अन्य खिलाड़ी सौरभ वर्मा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. सौरभ को कोरिया के किम डोंगहुन ने 13-21, 21-12, 21-13 से हरा दिया.

सौरभ ने मैच का पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन वे इस लय को बरकरार नहीं रख सके और बाकी के दोनों सेटों में उन्हें डोंगहुन ने मात दे दी.

इससे पहले भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था.]




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.