हैदराबाद : पूर्व भारतीय शटलर ज्वाला गुट्टा आज 37 वर्ष की हो गई हैं. इस खास अवसर पर उनके बॉयफ्रेंड और तमिल फिल्मों के एक्टर विष्णु विशाल ने उनको एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने ज्वाला को प्रपोज किया और सगाई कर ली. ये सेलिब्रिटी कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहा था और अपने रिश्ते के बारे में दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया था.
विष्णु और ज्वाला दोनों ने ही ट्विटर के जिरए अपनी सगाई की खबर अपने फैंस को दी. उन्होंने एक साथ खूबसूरत तस्वीरें भी खिंचवाईं.
विष्णु ने ट्विटर पर लिखा- हैप्पी बर्थडे ज्वाला गुट्टा. नई जिंदगी की शुरुआत. चलिए पॉजिटिव रहें और हमारे, आर्यन के, परिवार के, दोस्तों के और हमारे आसपास के लोगों के एक अच्छे भविष्य के लिए काम करें. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. नई शुरुआत. आधी रात को अंगूठी का इंतजाम करने के लिए धन्यवाद बसंत जैन.
साथ ही ज्वाला ने ट्वीट कर लिखा- और ये बीती रात हुआ, क्या शानदार सर्पप्राइज था.
आपको बता दें कि विष्णु और ज्वाला जल्द शादी भी कर लेंगे. गौरतलब है कि एक्टर विष्णु की शादी रजनी नटराज से हुई थी जिससे उनको एक बेटा आर्यन है. ये शादी 2018 में टूट गई थी. ज्वाला ने भी चेतन आनंद के साथ विवाह किया था लेकिन ये शादी भी नहीं चली और साल 2011 में दोनों का तलाक हो गया.