नई दिल्ली : भारतीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बुल्गारिया में समाप्त हुई जूनियर इंटरनेशनल चैंपियनशिप में रविवार को तीन स्वर्ण सहित कुल छह पदक अपने नाम कर लिए. भारतीय खिलाड़ियों में सामिया इमाद फारूकी ने लड़कियों के एकल वर्ग में स्वर्ण जबकि तनिषा कास्ट्रो और अदिती भट्ट की जोड़ी ने लड़कियों के युगल में स्वर्ण पदक जीते. इसके अलावा मिश्रित युगल में इदविन जॉय और श्रुती मिश्रा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
सामिया ने एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरी सीड एनस्तासिया शापोवालोवा को 59 मिनट में 9-21, 21-12, 22-20 से मात दी.
तनिषा कास्ट्रो और अदिती भट्ट की जोड़ी ने लड़कियों के युगल में तुर्की की टॉप सीड बेंगीसू इसर्टिन और जेहरा एर्डम की जोड़ी को 21-15, 18-21, 21-18 से पराजित किया.
मिश्रित युगल में इदविन जॉय और श्रुती मिश्रा की जोड़ी ने दूसरी सीड ब्रैंडन झि हाओ याप और एब्बीजिएल हैरिस की जोड़ी को 21-14, 21-17 से हराया.