ETV Bharat / sports

जापान की ओलंपिक चैंपियन ताकाहाशी ने बैडमिंटन से लिया संन्यास - Asian Badminton Championship

दो बार की एशियाई बैडमिंटन चैंपियन अयाका ताकाहाशी ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा है कि टोक्यो 2020 के स्थगन की घोषणा के बाद आखिरकार मैंने बैडमिंटन करियर को खत्म करने का फैसला किया.

ताकाहाशी
ताकाहाशी
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:42 PM IST

टोक्यो: जापान की ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन अयाका ताकाहाशी ने इस खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, 30 साल की ताकाहाशी ने कहा कि उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है क्योंकि अब टोक्यो ओलंपिक तक के लिए एक और साल वो खुद को प्रेरित नहीं कर सकती है.

ताकाहाशी ने कहा, "टोक्यो 2020 के स्थगन की घोषणा के बाद, मैंने सोचा कि मैं अपनी प्रेरणा को एक और कठिन वर्ष में जाने के लिए पर्याप्त रूप से नहीं रख सकती. मैंने ओलंपिक क्वालीफिकेशन तक खेलना जारी रखने के बारे में सोचा, लेकिन मैंने अपना मूल्यांकन किया और फिर आखिरकार मैंने बैडमिंटन करियर को खत्म करने का फैसला किया."

अयाका ताकाहाशी और उनकी युगल जोड़ीदार
अयाका ताकाहाशी और उनकी युगल जोड़ीदार

उन्होंने कहा, "मेरे लिए हमेशा से ये ही रहा है. जब मैं ट्रेन करती हूं, तो मैं ट्रेन करती हूं. और जब मैं आराम करती हूं, तो मैं आराम करती हूं."

युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी ताकाहाशी ने मात्सुतोमो के साथ मिलकर 2016 में रियो ओलंपिक में डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडर्सन और कामिला रिट्टर जुहल को हराकर महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता था.

अयाका ताकाहाशी
अयाका ताकाहाशी

इसके अलावा वो 2018 में उबेर कप, विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक, दो बार एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप और एक बार आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं.

टोक्यो: जापान की ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन अयाका ताकाहाशी ने इस खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, 30 साल की ताकाहाशी ने कहा कि उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है क्योंकि अब टोक्यो ओलंपिक तक के लिए एक और साल वो खुद को प्रेरित नहीं कर सकती है.

ताकाहाशी ने कहा, "टोक्यो 2020 के स्थगन की घोषणा के बाद, मैंने सोचा कि मैं अपनी प्रेरणा को एक और कठिन वर्ष में जाने के लिए पर्याप्त रूप से नहीं रख सकती. मैंने ओलंपिक क्वालीफिकेशन तक खेलना जारी रखने के बारे में सोचा, लेकिन मैंने अपना मूल्यांकन किया और फिर आखिरकार मैंने बैडमिंटन करियर को खत्म करने का फैसला किया."

अयाका ताकाहाशी और उनकी युगल जोड़ीदार
अयाका ताकाहाशी और उनकी युगल जोड़ीदार

उन्होंने कहा, "मेरे लिए हमेशा से ये ही रहा है. जब मैं ट्रेन करती हूं, तो मैं ट्रेन करती हूं. और जब मैं आराम करती हूं, तो मैं आराम करती हूं."

युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी ताकाहाशी ने मात्सुतोमो के साथ मिलकर 2016 में रियो ओलंपिक में डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडर्सन और कामिला रिट्टर जुहल को हराकर महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता था.

अयाका ताकाहाशी
अयाका ताकाहाशी

इसके अलावा वो 2018 में उबेर कप, विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक, दो बार एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप और एक बार आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.