हांगकांग: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी मंगलवार को यहां जारी हांगकांग ओपन 2019 के मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली है. इस जोड़ी ने थाईलैंड के निपीतफॉन फुन्गुफुपेत और सावित्री अम्रतराई को 16-21, 21-19, 21-17 से हराया.
पहले दौर में 16-21 से पिछड़ने के बाद, दूसरे और तीसरे दौर में इस जोड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाया. इसी के साथ भारतीय शटलर सौरभ वर्मा ने दो क्वॉलिफाइंग मुकाबलों में सीधे गेम में जीत दर्ज करके पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया.
क्वॉलिफायर्स में चौथी वरीयता प्राप्त सौरभ वर्मा ने पहले थाइलैंड के तानोंगसाक सीसोमबूनसुक को 21-15, 21-19 से और फिर फ्रांस के लुकास क्लेरबोट को 21-19, 21-19 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.
वर्मा बुधवार को पुरुष एकल वर्ग में पहले दौर का मौच खेलेंगे. भारत के किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत, समीर वर्मा, एच.एस प्रणय और पारुपल्ली कश्यप भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.