ETV Bharat / sports

Hong Kong Open : किदांबी श्रीकांत ने बनाई क्वॉर्टरफाइनल में जगह, सौरभ वर्मा को हराया - किदांबी श्रीकांत

किदांबी श्रीकांत ने सौरभ वर्मा को हरा कर क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है. सौरभ को किदांबी ने 21-11, 15-21, 21-19 से हराया.

SRIKANTH
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 4:08 PM IST

हांग-कांग : भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने जारी हांग कांग ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने दूसरे राउंड में भारत के ही सौरभ वर्मा को हरा दिया था. श्रीकांत न सौरभ को 21-11, 15-21, 21-19 से हराया. दोनों के बीच कड़ी टक्कर के बाद श्रीकांत को क्वार्टरफाइनल में जगह मिली है. ये मुकाबला 59 मिनट तक चला था.

किदांबी श्रीकांत
किदांबी श्रीकांत
वहीं, भारत के एचएस प्रणय को जोनाथन क्रिस्टी ने दूसरे राउंड हरा दिया था जिससे भारतीय शटलर बाहर हो गए. प्रणय को क्रिस्टी ने 21-12, 21-19 हराया और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.

यह भी पढ़ें- INDvsBAN : बांग्लादेश की टीम 150 रनों पर हुई ढेर, शमी ने झटके 3 विकेट

आज के दिन स्टार शटलर पीवी सिंधू को थाईलैंड की बुसनान से होगा. सिंधू ने बुधवार को कोरिया की किम गा इउन को 21-15 21-16 से हरा कर दूसरे दौर में पहुंची थीं.

हांग-कांग : भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने जारी हांग कांग ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने दूसरे राउंड में भारत के ही सौरभ वर्मा को हरा दिया था. श्रीकांत न सौरभ को 21-11, 15-21, 21-19 से हराया. दोनों के बीच कड़ी टक्कर के बाद श्रीकांत को क्वार्टरफाइनल में जगह मिली है. ये मुकाबला 59 मिनट तक चला था.

किदांबी श्रीकांत
किदांबी श्रीकांत
वहीं, भारत के एचएस प्रणय को जोनाथन क्रिस्टी ने दूसरे राउंड हरा दिया था जिससे भारतीय शटलर बाहर हो गए. प्रणय को क्रिस्टी ने 21-12, 21-19 हराया और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.

यह भी पढ़ें- INDvsBAN : बांग्लादेश की टीम 150 रनों पर हुई ढेर, शमी ने झटके 3 विकेट

आज के दिन स्टार शटलर पीवी सिंधू को थाईलैंड की बुसनान से होगा. सिंधू ने बुधवार को कोरिया की किम गा इउन को 21-15 21-16 से हरा कर दूसरे दौर में पहुंची थीं.

Intro:Body:

Hong Kong Open : किदांबी श्रीकांत ने बनाई क्वॉर्टरफाइनल में जगह, सौरभ वर्मा को हराया



हांग-कांग : भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने जारी हांग कांग ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने दूसरे राउंड में भारत के ही सौरभ वर्मा को हरा दिया था. श्रीकांत न सौरभ को 21-11, 15-21, 21-19 से हराया. दोनों के बीच कड़ी टक्कर के बाद श्रीकांत को क्वार्टरफाइनल में जगह मिली है. ये मुकाबला 59 मिनट तक चला था.

वहीं, भारत के एचएस प्रणय को जोनाथन क्रिस्टी ने दूसरे राउंड हरा दिया था जिससे भारतीय शटलर बाहर हो गए. प्रणय को क्रिस्टी ने 21-12, 21-19 हराया और क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली.

आज के दिन स्टार शटलर पीवी सिंधू को थाईलैंड की बुसनान से होगा. सिंधू ने बुधवार को कोरिया की किम गा इउन को 21-15 21-16 से हरा कर दूसरे दौर में पहुंची थीं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.