हांगकांग : भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने जारी हांग कांग ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले के पहले गेम में चेन लोंग को 21-13 से हराया. पहले गेम के बाद ही चेन लोंग रिटायर हो गए.
किदांबी श्रीकांत का अगला मुकाबला शनिवार को विक्टर एक्सेलसेन और ली चेउ यिउ के बीच होने वाले क्वॉर्टर फाइनल के विजेता से होगा.
दूसरा दोहरा शतक लगा सकते हैं मयंक अग्रवाल, शतक लगाकर इस एलीट क्लब में हुए शामिल
इससे पहले भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने हांग कांग ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में के दूसरे राउंड में भारत के ही सौरभ वर्मा को हरा दिया था. श्रीकांत न सौरभ को 21-11, 15-21, 21-19 से हराया. दोनों के बीच कड़ी टक्कर के बाद श्रीकांत को क्वार्टरफाइनल में जगह मिली है. ये मुकाबला 59 मिनट तक चला था.