ETV Bharat / sports

डेनमार्क ओपन का आयोजन समय पर होगा: BWF - sports news

संशोधित कैलेंडर में BWF ने नवंबर में विश्व टूर फाइनल के अलावा एशिया में दो सुपर 1000 टूर्नामेंट कराने का भी फैसला लिया है.

Denmark open to happen on time says BWF
Denmark open to happen on time says BWF
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 12:23 PM IST

ओडेंसे: BWF ने थॉमस और उबेर कप को स्थगित रककी की घोषमा करने के बाद एक बयान में कहा कि डेनमार्क ओपन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 से 18 अक्टूबर तक ओडेंसे में होगा लेकिन 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाला विक्टर डेनमार्क मास्टर्स रद कर दिया गया है.

संशोधित कैलेंडर में BWF ने नवंबर में विश्व टूर फाइनल के अलावा एशिया में दो सुपर 1000 टूर्नामेंट कराने का भी फैसला लिया है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BWF इंडोनिशया में तीनों टूर्नामेंट कराना चाहता है लेकिन इंडोनेशिया ने कोरोना महामारी के कारण इरादा बदल दिया.

Denmark open to happen on time says BWF
बैडमिंटन रेकेट और शटल

थॉमस और उबेर कप के जरिये मार्च के बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन की बहाली होनी थी लेकिन BWF ने स्वीकार किया कि मौजूदा हालात में उच्च स्तर का टूर्नामेंट करा पाना संभव नहीं है और इसी वजह से टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला लिया गया.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच शीर्ष टीमों के नाम वापिस लेने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ ने डेनमार्क में होने वाले थॉमस और उबेर कप टूर्नामेंट मंगलवार को अगले साल तक के लिये स्थगित कर दिया गया है.

भारत ने 3 से 11 अक्टूबर तक डेनमार्क के आरहस में होने वाले टूर्नामेंट के लिए महिला और पुरूष दोनों टीमों की घोषणा कर दी थी.

कोरोना महामारी के कारण हालांकि थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे और अल्जीरिया के बाद शुक्रवार को इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया ने भी नाम वापिस ले लिया जिसकी वजह से BWF ने रविवार को आपात वर्चुअल बैठक बुलाई.

महासंघ ने एक बयान में कहा, "बैडमिंटन विश्व महासंघ मेजबान बैडमिंटन डेनमार्क की सहमति से थॉमस और उबेर कप 2020 स्थगित करने का कठिन फैसला ले रहा है."

ओडेंसे: BWF ने थॉमस और उबेर कप को स्थगित रककी की घोषमा करने के बाद एक बयान में कहा कि डेनमार्क ओपन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 से 18 अक्टूबर तक ओडेंसे में होगा लेकिन 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाला विक्टर डेनमार्क मास्टर्स रद कर दिया गया है.

संशोधित कैलेंडर में BWF ने नवंबर में विश्व टूर फाइनल के अलावा एशिया में दो सुपर 1000 टूर्नामेंट कराने का भी फैसला लिया है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BWF इंडोनिशया में तीनों टूर्नामेंट कराना चाहता है लेकिन इंडोनेशिया ने कोरोना महामारी के कारण इरादा बदल दिया.

Denmark open to happen on time says BWF
बैडमिंटन रेकेट और शटल

थॉमस और उबेर कप के जरिये मार्च के बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन की बहाली होनी थी लेकिन BWF ने स्वीकार किया कि मौजूदा हालात में उच्च स्तर का टूर्नामेंट करा पाना संभव नहीं है और इसी वजह से टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला लिया गया.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच शीर्ष टीमों के नाम वापिस लेने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ ने डेनमार्क में होने वाले थॉमस और उबेर कप टूर्नामेंट मंगलवार को अगले साल तक के लिये स्थगित कर दिया गया है.

भारत ने 3 से 11 अक्टूबर तक डेनमार्क के आरहस में होने वाले टूर्नामेंट के लिए महिला और पुरूष दोनों टीमों की घोषणा कर दी थी.

कोरोना महामारी के कारण हालांकि थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे और अल्जीरिया के बाद शुक्रवार को इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया ने भी नाम वापिस ले लिया जिसकी वजह से BWF ने रविवार को आपात वर्चुअल बैठक बुलाई.

महासंघ ने एक बयान में कहा, "बैडमिंटन विश्व महासंघ मेजबान बैडमिंटन डेनमार्क की सहमति से थॉमस और उबेर कप 2020 स्थगित करने का कठिन फैसला ले रहा है."

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.