ETV Bharat / sports

सुदीरमन कप: चीन ने मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी - India

सुदीरमन कप के अपने पहले मैच में चीन ने मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी है. मलेशिया का अगला मुकाबला अब भारत से होगा.

सुदीरमन कप
author img

By

Published : May 19, 2019, 11:37 PM IST

नेनिंग (चीन): चीन ने जारी सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के ग्रुप-डी के पहले मैच में मलेशिया को रविवार को 5-0 से हरा दिया.

आल इंग्लैंड उपविजेता मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की पुरुष युगल जोड़ी को वर्ल्ड नंबर-3 लि जुनहुई और लियू यूचेन की चीनी जोड़ी से 21-18, 14-21, 22-24 से हार का सामना करना पड़ा.

सुदीरमन कप 2019
सुदीरमन कप 2019

महिला एकल में सोनिया चीह को चीन की चेन यूफेई से 15-21, 23-21, 14-21 से मात खानी पड़ी. पुरुष एकल में शी यूकी ने ली जी जिया को 21-12, 21-11 से मात दी.

मलेशियाई टीम
मलेशियाई टीम

महिला युगल में विवियन हू और याप चेंग वेन को चीन की डु यूई लि यिन्हुई से 18-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. मिश्रित युगल में मलेशिया के तान मियांग केन और लाइ पेइ जिंग को चीन जोड़ी से मात्र 31 मिनट में 16-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें मलेशिया को अपना अगला मुकाबला मंगलवार को भारत के साथ खेलना है.

नेनिंग (चीन): चीन ने जारी सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के ग्रुप-डी के पहले मैच में मलेशिया को रविवार को 5-0 से हरा दिया.

आल इंग्लैंड उपविजेता मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की पुरुष युगल जोड़ी को वर्ल्ड नंबर-3 लि जुनहुई और लियू यूचेन की चीनी जोड़ी से 21-18, 14-21, 22-24 से हार का सामना करना पड़ा.

सुदीरमन कप 2019
सुदीरमन कप 2019

महिला एकल में सोनिया चीह को चीन की चेन यूफेई से 15-21, 23-21, 14-21 से मात खानी पड़ी. पुरुष एकल में शी यूकी ने ली जी जिया को 21-12, 21-11 से मात दी.

मलेशियाई टीम
मलेशियाई टीम

महिला युगल में विवियन हू और याप चेंग वेन को चीन की डु यूई लि यिन्हुई से 18-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. मिश्रित युगल में मलेशिया के तान मियांग केन और लाइ पेइ जिंग को चीन जोड़ी से मात्र 31 मिनट में 16-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें मलेशिया को अपना अगला मुकाबला मंगलवार को भारत के साथ खेलना है.

Intro:Body:

सुदीरमन कप: चीन ने मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी



 



सुदीरमन कप के अपने पहले मैच में चीन ने मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी है. मलेशिया का अगला मुकाबला अब भारत से होगा.





नेनिंग (चीन): चीन ने जारी सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के ग्रुप-डी के पहले मैच में मलेशिया को रविवार को 5-0 से हरा दिया.



आल इंग्लैंड उपविजेता मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की पुरुष युगल जोड़ी को वर्ल्ड नंबर-3 लि जुनहुई और लियू यूचेन की चीनी जोड़ी से 21-18, 14-21, 22-24 से हार का सामना करना पड़ा.



महिला एकल में सोनिया चीह को चीन की चेन यूफेई से 15-21, 23-21, 14-21 से मात खानी पड़ी. पुरुष एकल में शी यूकी ने ली जी जिया को 21-12, 21-11 से मात दी.



महिला युगल में विवियन हू और याप चेंग वेन को चीन की डु यूई लि यिन्हुई से 18-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. मिश्रित युगल में मलेशिया के तान मियांग केन और लाइ पेइ जिंग को चीन जोड़ी से मात्र 31 मिनट में 16-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.



आपको बता दें मलेशिया को अपना अगला मुकाबला मंगलवार को भारत के साथ खेलना है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.