ETV Bharat / sports

बीएआई ने किया आग्रह, कहा- अनऑथराइज्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से बचे खिलाड़ी - भारतीय बैडमिंटन संघ

बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि किसी अनधिकृत लीग या टूर्नामेंट में भाग लेने वाले पंजीकृत खिलाड़ियों, कोचों और तकनीकी स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

BAI
BAI
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 7:29 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने अपने खिलाड़ियों, कोचों और तकनीकी स्टाफ से किसी भी तरह के अनऑथराइज्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से बचने को कहा है.

ऐसा माना जा रहा है कि गोवा स्थित एक संगठन अगले महीने मडगांव में तीसरे राष्ट्रीय फेडरेशन कप का आयोजन कराने जा रहा है और इस टूर्नामेंट के आयोजकों का दावा है कि यह टूर्नामेंट आगामी अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए चयन ट्रायल होगा.

लेकिन बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने इस तरह के दावों को खारिज करते हुए कहा, "हमें यह पता चला है कि अगले महीने गोवा में एक टूर्नामेंट होने जा रहा है और भारतीय युवा और खेल विकास संघ इसका आयोजन करवा रहा है. बीएआई या गोवा बैडमिंटन संघ को ऐसे किसी टूर्नामेंट या संगठन की जानकारी नहीं है."

उन्होंने कहा, "यह हैरानी की बात है कि आयोजकों ने दावा किया है कि वे अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो पूरी तरह से गलत और गुमराह करने वाली घोषणा है क्योंकि विदेश में टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए टीम का चयन सिर्फ राष्ट्रीय महासंघ ही कर सकता है."

महासंघ ने आगे कहा कि ऐसी किसी अनधिकृत लीग या टूर्नामेंट में भाग लेने वाले पंजीकृत खिलाड़ियों, कोचों और तकनीकी स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े- लिवरपूल के पूर्व कोच गेर्राड होलियर का निधन

सिंघानिया ने कहा, "बीएआई और उसकी ईकाइयों की इस अनधिकृत संगठन या एजेंसी की गतिविधि में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन हम अपने पंजीकृत खिलाड़ियों को लेकर चिंतित हैं. हम अपने पंजीकृत खिलाड़यों को कड़ी सलाह देते हैं कि इस तरह के अनधिकृत लीग में भाग नहीं लें, नहीं तो बीएआई से मिली आईडी कार्ड रद कर दी जाएगी और भविष्य में वे किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे."

नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने अपने खिलाड़ियों, कोचों और तकनीकी स्टाफ से किसी भी तरह के अनऑथराइज्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से बचने को कहा है.

ऐसा माना जा रहा है कि गोवा स्थित एक संगठन अगले महीने मडगांव में तीसरे राष्ट्रीय फेडरेशन कप का आयोजन कराने जा रहा है और इस टूर्नामेंट के आयोजकों का दावा है कि यह टूर्नामेंट आगामी अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए चयन ट्रायल होगा.

लेकिन बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने इस तरह के दावों को खारिज करते हुए कहा, "हमें यह पता चला है कि अगले महीने गोवा में एक टूर्नामेंट होने जा रहा है और भारतीय युवा और खेल विकास संघ इसका आयोजन करवा रहा है. बीएआई या गोवा बैडमिंटन संघ को ऐसे किसी टूर्नामेंट या संगठन की जानकारी नहीं है."

उन्होंने कहा, "यह हैरानी की बात है कि आयोजकों ने दावा किया है कि वे अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो पूरी तरह से गलत और गुमराह करने वाली घोषणा है क्योंकि विदेश में टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए टीम का चयन सिर्फ राष्ट्रीय महासंघ ही कर सकता है."

महासंघ ने आगे कहा कि ऐसी किसी अनधिकृत लीग या टूर्नामेंट में भाग लेने वाले पंजीकृत खिलाड़ियों, कोचों और तकनीकी स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े- लिवरपूल के पूर्व कोच गेर्राड होलियर का निधन

सिंघानिया ने कहा, "बीएआई और उसकी ईकाइयों की इस अनधिकृत संगठन या एजेंसी की गतिविधि में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन हम अपने पंजीकृत खिलाड़ियों को लेकर चिंतित हैं. हम अपने पंजीकृत खिलाड़यों को कड़ी सलाह देते हैं कि इस तरह के अनधिकृत लीग में भाग नहीं लें, नहीं तो बीएआई से मिली आईडी कार्ड रद कर दी जाएगी और भविष्य में वे किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.