टोक्यो: भारतीय शटलर साई प्रणीत ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 21-12, 21-15 से हराकर मौजूदा जापान ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
मुकाबले के दौरान प्रणीत अपने खेल में शीर्ष पर दिखे. उन्होंने 36 मिनट के अंदर आसानी से दो सेटों में खेल को समाप्त कर दिया. पहले सेट में सुग्रीतो के खिलाफ प्रणीत ने 21-12 से जीत दर्ज की.
दूसरे सेट में सुगियार्तो ने वापसी करने की भरपूर कोशिश की लेकिन प्रणीत ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए और 21-15 ये सेट भी अपने नाम किया.
26 वर्षीय प्रणीत ने गुरुवार को जापान के कांता तेसुनेयामा को 21-13, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.
इससे पहले गुरुवार को पीवी सिंधु ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने जापान की अया ओहोरी को 11-21, 21-10, 21-13 से हराया था.