ETV Bharat / sports

Asian Team Championships : भारत ने थाईलैंड को दी करारी शिकस्त, सेमीफाइनल में बनाई जगह - badminton news

एशियाई टीम चैंपियनशिप के मैच में भारत ने थाईलैंड को 3-2 से हराया. इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

एशियाई टीम चैंपियनशिप
एशियाई टीम चैंपियनशिप
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:03 AM IST

मनीला : भारतीय पुरूष टीम ने शुक्रवार को यहां बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में थाईलैंड पर 3-2 की रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया.

स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत को पहले दो एकल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत ने अगले तीन मुकाबलों में वापसी करते हुए जीत हासिल की जिसमें एक एकल और दो युगल मुकाबले शामिल थे. इस तरह भारत ने क्वॉर्टरफाइनल में थाईलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना दो बार की गत चैम्पियन इंडोनेशिया से होगा.

बी साई प्रणीत
बी साई प्रणीत

पुरुष टीम ने पिछला पदक हैदराबाद में 2016 चरण में कांस्य पदक के रूप में जीता था. विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी बी साई प्रणीत सबसे पहले उतरे, लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका और वो दुनिया के 12वें नंबर के कंटाफोन वांगचारोएन से 14-21 21-14 12-21 से हार गए.

दूसरे एकल में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को तीन बार के विश्व जूनियर चैम्पियन कुनलावुत वितिदसार्न से 20-22 14-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ रही थी.

इसके बाद एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने किटिनुपोंग केद्रेन और तानुपात विरियांगकुरा पर पहले युगल में 21-18 22-20 की जीत से भारत की उम्मीदों को बनाए रखा.

भारत बनाम थाईलैंड की मैच रिपोर्ट
भारत बनाम थाईलैंड की मैच रिपोर्ट

पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा लक्ष्य सेन ने दुनिया के 45वें नंबर के सुपान्यु अविहिंगसानोन पर 21-19 21-18 की जीत से भारत को 2-2 से बराबर कर दिया.

यह भी पढ़ें- Valentine's Day Special : इस तरह खिलाड़ियों ने अपने पार्टनर को किया विश, रोमांटिक Pics कीं पोस्ट

इसके बाद दारोमदार चिराग शेट्टी और श्रीकांत की जोड़ी पर था. इस भारतीय जोड़ी ने मानीपोंग जोंगिट और निपिटफोन फुआंगफुआपेट पर दूसरे युगल मुकाबले में 21-15 16-21 21-15 से जीत हासिल की.

मनीला : भारतीय पुरूष टीम ने शुक्रवार को यहां बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में थाईलैंड पर 3-2 की रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया.

स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत को पहले दो एकल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत ने अगले तीन मुकाबलों में वापसी करते हुए जीत हासिल की जिसमें एक एकल और दो युगल मुकाबले शामिल थे. इस तरह भारत ने क्वॉर्टरफाइनल में थाईलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना दो बार की गत चैम्पियन इंडोनेशिया से होगा.

बी साई प्रणीत
बी साई प्रणीत

पुरुष टीम ने पिछला पदक हैदराबाद में 2016 चरण में कांस्य पदक के रूप में जीता था. विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी बी साई प्रणीत सबसे पहले उतरे, लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका और वो दुनिया के 12वें नंबर के कंटाफोन वांगचारोएन से 14-21 21-14 12-21 से हार गए.

दूसरे एकल में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को तीन बार के विश्व जूनियर चैम्पियन कुनलावुत वितिदसार्न से 20-22 14-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ रही थी.

इसके बाद एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने किटिनुपोंग केद्रेन और तानुपात विरियांगकुरा पर पहले युगल में 21-18 22-20 की जीत से भारत की उम्मीदों को बनाए रखा.

भारत बनाम थाईलैंड की मैच रिपोर्ट
भारत बनाम थाईलैंड की मैच रिपोर्ट

पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा लक्ष्य सेन ने दुनिया के 45वें नंबर के सुपान्यु अविहिंगसानोन पर 21-19 21-18 की जीत से भारत को 2-2 से बराबर कर दिया.

यह भी पढ़ें- Valentine's Day Special : इस तरह खिलाड़ियों ने अपने पार्टनर को किया विश, रोमांटिक Pics कीं पोस्ट

इसके बाद दारोमदार चिराग शेट्टी और श्रीकांत की जोड़ी पर था. इस भारतीय जोड़ी ने मानीपोंग जोंगिट और निपिटफोन फुआंगफुआपेट पर दूसरे युगल मुकाबले में 21-15 16-21 21-15 से जीत हासिल की.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.