ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : दक्षिण एशियाई खेलों में सिरिल, अश्मिता ने जीते स्वर्ण

भारत के दो युवा खिलाड़ियों अश्मिता चालिहा और सिरिल वर्मा ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन की एकल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं.

Ashmita Chaliha and Siril Verma
Ashmita Chaliha and Siril Verma
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:17 PM IST

पोखरा (नेपाल) : 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में अश्मिता ने शुक्रवार को महिला एकल वर्ग में स्वर्ण जीता तो वहीं सिरिल ने पुरुष वर्ग में सोने का तमगा अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने इन खेलों में अपना सफर खत्म किया. भारत टीम ने इन खेलों में कुल आठ पदक अपने नाम किए जिनमें से चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हैं.

BAI
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ट्वीट

अश्मिता ने गायत्री गोपीचंद को हराया

सिरिल हालांकि पहला गेम हार गए थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए हमवतन आर्यमन टंडन को 17-21. 23-21, 21-13 से हरा दिया. महिला एकल वर्ग के फाइनल में भी दोनों खिलाड़ी भारत की ही थीं. यहां अश्मिता ने गायत्री गोपीचंद को सीधे गेमों में 21-18, 25-23 से हराया.

मिश्रित युगल में जीता गोल्ड

BAI
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ट्वीट

ध्रूव कपिला ने पुरुष युगल और मिश्रित युगल दोनों में सफलता हासिल की. पुरुष युगल में हालांकि उन्हें थोड़ी मेहनत करनी पड़ी. यहां ध्रूव और कृष्णा प्रसाद गारागा की जोड़ी ने श्रीलंका के सचिन प्रेमशान दास और बुवानेका थारिंडू को 21-19,19-21, 21-18 से मात दे स्वर्ण जीता.

हितों के टकराव के कारण पूर्व क्रिकेटरों को बोर्ड में लाना मुश्किल : गांगुली

मिश्रित युगल में कपिला ने मेघना जक्कामपुडी के साथ जोड़ी बनाई और श्रीलंका की सचिन तथा थिलिन प्रमोदिका की जोड़ी को 21-16, 21-14 से परास्त किया.

पोखरा (नेपाल) : 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में अश्मिता ने शुक्रवार को महिला एकल वर्ग में स्वर्ण जीता तो वहीं सिरिल ने पुरुष वर्ग में सोने का तमगा अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने इन खेलों में अपना सफर खत्म किया. भारत टीम ने इन खेलों में कुल आठ पदक अपने नाम किए जिनमें से चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हैं.

BAI
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ट्वीट

अश्मिता ने गायत्री गोपीचंद को हराया

सिरिल हालांकि पहला गेम हार गए थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए हमवतन आर्यमन टंडन को 17-21. 23-21, 21-13 से हरा दिया. महिला एकल वर्ग के फाइनल में भी दोनों खिलाड़ी भारत की ही थीं. यहां अश्मिता ने गायत्री गोपीचंद को सीधे गेमों में 21-18, 25-23 से हराया.

मिश्रित युगल में जीता गोल्ड

BAI
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ट्वीट

ध्रूव कपिला ने पुरुष युगल और मिश्रित युगल दोनों में सफलता हासिल की. पुरुष युगल में हालांकि उन्हें थोड़ी मेहनत करनी पड़ी. यहां ध्रूव और कृष्णा प्रसाद गारागा की जोड़ी ने श्रीलंका के सचिन प्रेमशान दास और बुवानेका थारिंडू को 21-19,19-21, 21-18 से मात दे स्वर्ण जीता.

हितों के टकराव के कारण पूर्व क्रिकेटरों को बोर्ड में लाना मुश्किल : गांगुली

मिश्रित युगल में कपिला ने मेघना जक्कामपुडी के साथ जोड़ी बनाई और श्रीलंका की सचिन तथा थिलिन प्रमोदिका की जोड़ी को 21-16, 21-14 से परास्त किया.

Intro:Body:

भारत के दो युवा खिलाड़ियों अश्मिता चालिहा और सिरिल वर्मा ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन की एकल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं.



पोखरा (नेपाल) : 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में अश्मिता ने शुक्रवार को महिला एकल वर्ग में स्वर्ण जीता तो वहीं सिरिल ने पुरुष वर्ग में सोने का तमगा अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने इन खेलों में अपना सफर खत्म किया. भारत टीम ने इन खेलों में कुल आठ पदक अपने नाम किए जिनमें से चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हैं.



सिरिल हालांकि पहला गेम हार गए थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए हमवतन आर्यमन टंडन को 17-21. 23-21, 21-13 से हरा दिया.



महिला एकल वर्ग के फाइनल में भी दोनों खिलाड़ी भारत की ही थीं. यहां अश्मिता ने गायत्री गोपीचंद को सीधे गेमों में 21-18, 25-23 से परास्त किया.



ध्रूव कपिला ने पुरुष युगल और मिश्रित युगल दोनों में सफलता हासिल की। पुरुष युगल में हालांकि उन्हें थोड़ी मेहनत करनी पड़ी. यहां ध्रूव और कृष्णा प्रसाद गारागा की जोड़ी ने श्रीलंका के सचिन प्रेमशान दास और बुवानेका थारिंडू को 21-19,19-21, 21-18 से मात दे स्वर्ण जीता.



मिश्रित युगल में कपिला ने मेघना जक्कामपुडी के साथ जोड़ी बनाई और श्रीलंका की सचिन तथा थिलिन प्रमोदिका की जोड़ी को 21-16, 21-14 से परास्त किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.