ETV Bharat / sitara

आशीष का शूटिंग के दौरान कोबरा सांपों से हुआ सामना, बताया अद्भूत अनुभव - When Ashish Sharma encountered cobra snakes

आशीष शर्मा ने बताया कि शो 'चंद्रगुप्त मौर्य' की शूटिंग के दौरान एक बार उनका सामना कोबरा सांपों से हो गया था. एक्टर ने कहा कि वह मेरी जिंदगी का सबसे अद्भूत अनुभव रहा.

When Ashish Sharma encountered cobra snakes
आशीष का शूटिंग के दौरान कोबरा सांपों से हुआ सामना, बताया अद्भूत अनुभव
author img

By

Published : May 24, 2020, 7:50 PM IST

मुंबई : अभिनेता आशीष शर्मा ने खुलासा किया है कि उन्हें एक बार शो 'चंद्रगुप्त मौर्य' की शूटिंग के दौरान सांपों के साथ एक डरावना अनुभव हुआ था.

उन्होंने कहा, "हम जंगल में शूटिंग कर रहे थे, जहां ग्रीक सेना को गुजरना था और मुझे उनसे छिपने के लिए पेड़ पर चढ़ना था. मैं पेड़ पर अकेला चढ़ गया और पूरी इकाई पेड़ के चारों ओर खड़ी हो गई, तभी हमने ध्यान दिया कि पेड़ के पास एक कोबरा सांप का झुंड उनकी ओर बढ़ रहा है."

उन्होंने कहा, "हर कोई घबरा कर वहां से भाग गया, जबकि मैं उस पेड़ पर घंटों बैठा रहा. हमने सांप पकड़ने वालों का बंदोबस्त किया, जिसने मेरी नीचे उतरने में मदद की. वह मेरी जिंदगी का सबसे अद्भूत अनुभव रहा."

धारावाहिक 'चंद्रगुप्त मौर्य' दंगल टीवी पर प्रसारित होता है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : अभिनेता आशीष शर्मा ने खुलासा किया है कि उन्हें एक बार शो 'चंद्रगुप्त मौर्य' की शूटिंग के दौरान सांपों के साथ एक डरावना अनुभव हुआ था.

उन्होंने कहा, "हम जंगल में शूटिंग कर रहे थे, जहां ग्रीक सेना को गुजरना था और मुझे उनसे छिपने के लिए पेड़ पर चढ़ना था. मैं पेड़ पर अकेला चढ़ गया और पूरी इकाई पेड़ के चारों ओर खड़ी हो गई, तभी हमने ध्यान दिया कि पेड़ के पास एक कोबरा सांप का झुंड उनकी ओर बढ़ रहा है."

उन्होंने कहा, "हर कोई घबरा कर वहां से भाग गया, जबकि मैं उस पेड़ पर घंटों बैठा रहा. हमने सांप पकड़ने वालों का बंदोबस्त किया, जिसने मेरी नीचे उतरने में मदद की. वह मेरी जिंदगी का सबसे अद्भूत अनुभव रहा."

धारावाहिक 'चंद्रगुप्त मौर्य' दंगल टीवी पर प्रसारित होता है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.