मुंबईः 90 के दशक में बॉलीवुड के हर हिट गाने की आवाज रहे उदित नारायण, अलका याग्निक और कुमार सानू अब एक आगामी टीवी रियलिटी शो के जरिए एक बार फिर 1990 के दशक के संगीत व धुन को वापस लाने के लिए तैयार हैं.
इन गायकों को खासकर सदाबहार रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता है. ये जल्द ही रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे.
बुधवार को शो शहर में लॉन्च किया गया. संगीत की शाम के दौरान शो के मेजबान मनीष पॉल ने मेंटर्स का परिचय मीडिया से करवाया.
पढ़ें- इश्क सुब्हान अल्लाह: जारा और कबीर पहुंचे जलालपुर, कई राज़ होंगे बेनकाब
इस दौरान गायक उदित ने कहा, 'यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है कि मेरी करीबी दोस्त अलका याग्निक और कुमार सानू के साथ काम करने का मौका मिला. अतीत में हमने एक साथ बहुत काम किया है. हम तीनों का साथ आना आइकॉनिक है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं कुमार सानु ने कहा, 'ऐसी कई यादें और घटनाएं हैं, जिसका खुलासा हम शो के दौरान करेंगे. यह दिलचस्प होने वाला है.'
यह शो 29 फरवरी से टीवी पर प्रसारित होगा.
(इनपुट्स- आईएएनएस)