मुंबई: अभिनेता रणधीर राय जिन्होनें 'जीजी मां' और 'कर्ण संगिनी' जैसे टेलीविजन शो से इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, अब अपनी आगामी फिल्म 'पोशम पा' में अभिनेत्री माही गिल के साथ स्क्रीन साझा करते नज़र आएंगे.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुमन मुखोपाध्याय के द्वारा 'पोशम पा' को निर्देशित किया जा रहा है.
फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.
रणधीर इस थ्रिलर में माही के पति की भूमिका में नजर आएंगे.
रणधीर ने कहा, 'माही के साथ काम करना शानदार था और सुमन सर के साथ पहली बार काम करना बहुत कुछ सिखा गया.
यह किरदार वास्तव में मेरे लिए खास है.'
फिल्म में दर्शक मुझे एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए देखेंगे.
यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है.
अभिनेता रणधीर राय पहले भी 'शूटआउट एट वडाला', 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' और 'पोस्टर बॉयज़' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.