मुंबईः स्मॉल स्क्रीन और बिग स्क्रीन्स के कई एक्टर्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए कुशाल पंजाबी, जो मुंबई में अपने घर पर गुरुवार को मृत पाए गए थे, की मौत पर दुख जताया है.
अभिनेता के करीबी दोस्त टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा पहले सेलिब्रिटी थे, जिन्होंने इस खबर को शेयर किया.
बोहरा ने ट्वीट किया था, 'तुम्हारी मौत ने मुझे बहुत गहरे शॉक में डाल दिया है. मैं अभी भी मानने को तैयार नहीं हूं, @punjabikushal मैं जानता हूं कि तुम खुशी की दुनिया में हो, लेकिन यह सही नहीं हुआ. तुम जिस तरह जिंदगी को देखते थे तुमने मुझे बहुत प्रेरणा दी है, लेकिन मैं तुम्हें हमेशा #डांसिंगडैडी #फिट और #लाइफएंथुजिएस्ट के रूप में याद रखूंगा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- कुशाल पंजाबी की मौत, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
टेलीविजन एक्टर करण पटेल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर भावुक नोट लिखा और कहा कि उनके दोस्त की मौत ने उन्हें बहुत दुखी कर दिया है.
एक्टर बाबा सहगल ने भी अपने ट्विटर पर कहा, 'मैं यह मानने को तैयार ही नहीं हो सकता कि कुशाल अब नहीं रहा. हमेशा हर तरह की परेशानियों को झेलने के लिए तैयार रहने वाला और बहुत बेहतरीन पिता. वह दोस्त था लेकिन मेरे लिए छोटे भाई जैसा था. आरआईपी.'
एक्टर कुशाल पंजाबी, जो 42 साल के थे, उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था और गुरुवार को मुंबई के पाली हिल में स्थित अपने घर पर लटके हुए मिले थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">