ETV Bharat / sitara

कुशाल पंजाबी की मौत पर टीवी जगत ने जताया दुख

टीवी और फिल्म एक्टर कुशाल पंजाबी की आस्कमिक मौत की घटना ने पूरे टीवी जगत को शॉक कर दिया है. कई फिल्म और टीवी सेलेब्स ने अभिनेता की अचानक हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है.

tv industry express sorrow over kushal punjabi demise
tv industry express sorrow over kushal punjabi demise
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 5:41 PM IST

मुंबईः स्मॉल स्क्रीन और बिग स्क्रीन्स के कई एक्टर्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए कुशाल पंजाबी, जो मुंबई में अपने घर पर गुरुवार को मृत पाए गए थे, की मौत पर दुख जताया है.

अभिनेता के करीबी दोस्त टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा पहले सेलिब्रिटी थे, जिन्होंने इस खबर को शेयर किया.

बोहरा ने ट्वीट किया था, 'तुम्हारी मौत ने मुझे बहुत गहरे शॉक में डाल दिया है. मैं अभी भी मानने को तैयार नहीं हूं, @punjabikushal मैं जानता हूं कि तुम खुशी की दुनिया में हो, लेकिन यह सही नहीं हुआ. तुम जिस तरह जिंदगी को देखते थे तुमने मुझे बहुत प्रेरणा दी है, लेकिन मैं तुम्हें हमेशा #डांसिंगडैडी #फिट और #लाइफएंथुजिएस्‍ट के रूप में याद रखूंगा.'

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी एक्टर के बारे में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अभिनेता की मौत को लेकर काफी दुखी हैं. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की परेशानियों से पीड़ित लोगों की मदद करने की भी अपील की.
tv industry express sorrow over kushal punjabi demise
tv industry express sorrow over kushal punjabi demise

पढ़ें- कुशाल पंजाबी की मौत, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

टेलीविजन एक्टर करण पटेल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर भावुक नोट लिखा और कहा कि उनके दोस्त की मौत ने उन्हें बहुत दुखी कर दिया है.

एक्टर बाबा सहगल ने भी अपने ट्विटर पर कहा, 'मैं यह मानने को तैयार ही नहीं हो सकता कि कुशाल अब नहीं रहा. हमेशा हर तरह की परेशानियों को झेलने के लिए तैयार रहने वाला और बहुत बेहतरीन पिता. वह दोस्त था लेकिन मेरे लिए छोटे भाई जैसा था. आरआईपी.'

एक्टर कुशाल पंजाबी, जो 42 साल के थे, उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था और गुरुवार को मुंबई के पाली हिल में स्थित अपने घर पर लटके हुए मिले थे.

सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'एक्टर के घर पर एक सुसाइड नोट मिला है और कोई भी संदेहजनक सामान वहां से बरामद नहीं हुआ.'
tv industry express sorrow over kushal punjabi demise
tv industry express sorrow over kushal punjabi demise
टेलीविजन के अलावा कुशाल ने बॉलीवुड में भी 'लक्ष्य', 'काल' और 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फिल्मों में काम किया है.इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः स्मॉल स्क्रीन और बिग स्क्रीन्स के कई एक्टर्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए कुशाल पंजाबी, जो मुंबई में अपने घर पर गुरुवार को मृत पाए गए थे, की मौत पर दुख जताया है.

अभिनेता के करीबी दोस्त टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा पहले सेलिब्रिटी थे, जिन्होंने इस खबर को शेयर किया.

बोहरा ने ट्वीट किया था, 'तुम्हारी मौत ने मुझे बहुत गहरे शॉक में डाल दिया है. मैं अभी भी मानने को तैयार नहीं हूं, @punjabikushal मैं जानता हूं कि तुम खुशी की दुनिया में हो, लेकिन यह सही नहीं हुआ. तुम जिस तरह जिंदगी को देखते थे तुमने मुझे बहुत प्रेरणा दी है, लेकिन मैं तुम्हें हमेशा #डांसिंगडैडी #फिट और #लाइफएंथुजिएस्‍ट के रूप में याद रखूंगा.'

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी एक्टर के बारे में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अभिनेता की मौत को लेकर काफी दुखी हैं. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की परेशानियों से पीड़ित लोगों की मदद करने की भी अपील की.
tv industry express sorrow over kushal punjabi demise
tv industry express sorrow over kushal punjabi demise

पढ़ें- कुशाल पंजाबी की मौत, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

टेलीविजन एक्टर करण पटेल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर भावुक नोट लिखा और कहा कि उनके दोस्त की मौत ने उन्हें बहुत दुखी कर दिया है.

एक्टर बाबा सहगल ने भी अपने ट्विटर पर कहा, 'मैं यह मानने को तैयार ही नहीं हो सकता कि कुशाल अब नहीं रहा. हमेशा हर तरह की परेशानियों को झेलने के लिए तैयार रहने वाला और बहुत बेहतरीन पिता. वह दोस्त था लेकिन मेरे लिए छोटे भाई जैसा था. आरआईपी.'

एक्टर कुशाल पंजाबी, जो 42 साल के थे, उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था और गुरुवार को मुंबई के पाली हिल में स्थित अपने घर पर लटके हुए मिले थे.

सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'एक्टर के घर पर एक सुसाइड नोट मिला है और कोई भी संदेहजनक सामान वहां से बरामद नहीं हुआ.'
tv industry express sorrow over kushal punjabi demise
tv industry express sorrow over kushal punjabi demise
टेलीविजन के अलावा कुशाल ने बॉलीवुड में भी 'लक्ष्य', 'काल' और 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फिल्मों में काम किया है.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

कुशाल पंजाबी की मौत पर टीवी जगत ने जताया दुख

मुंबईः स्मॉल स्क्रीन और बिग स्क्रीन्स के कई एक्टर्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए कुशाल पंजाबी, जो मुंबई में अपने घर पर गुरुवार को मृत पाए गए थे, की मौत पर दुख जताया है.

अभिनेता के करीबी दोस्त टेलीविजन एक्टर करणवीर बोहरा पहले सेलिब्रिटी थे, जिन्होंने इस खबर को शेयर किया.

बोहरा ने ट्वीट किया था, 'तुम्हारी मौत ने मुझे बहुत गहरे शॉक में डाल दिया है. मैं अभी भी मानने को तैयार नहीं हूं, @punjabikushal मैं जानता हूं कि तुम खुशी की दुनिया में हो, लेकिन यह सही नहीं हुआ. तुम जिस तरह जिंदगी को देखते थे तुमने मुझे बहुत प्रेरणा दी है, लेकिन मैं तुम्हें हमेशा #डांसिंगडैडी #फिट और #लाइफएंथुजिएस्‍ट के रूप में याद रखूंगा.'

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी एक्टर के बारे में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अभिनेता की मौत को लेकर काफी दुखी हैं. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की परेशानियों से पीड़ित लोगों की मदद करने की भी अपील की.

टेलीविजन एक्टर करण पटेल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर भावुक नोट लिखा और कहा कि उनके दोस्त की मौत ने उन्हें बहुत दुखी कर दिया है.

एक्टर बाबा सहगल ने भी अपने ट्विटर पर कहा, 'मैं यह मानने को तैयार ही नहीं हो सकता कि कुशाल अब नहीं रहा. हमेशा हर तरह की परेशानियों को झेलने के लिए तैयार रहने वाला और बहुत बेहतरीन पिता. वह दोस्त था लेकिन मेरे लिए छोटे भाई जैसा था. आरआईपी.'

एक्टर कुशाल पंजाबी, जो 42 साल के थे, उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था और गुरुवार को मुंबई के पाली हिल में स्थित अपने घर पर लटके हुए मिले थे.

सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'एक्टर के घर पर एक सुसाइड नोट मिला है और कोई भी संदेहजनक सामान वहां से बरामद नहीं हुआ.'

टेलीविजन के अलावा कुशाल ने बॉलीवुड में भी 'लक्ष्य', 'काल' और 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फिल्मों में काम किया है.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.