चेन्नई : तमिल शो पांडियन स्टोर्स में अभिनय के लिए लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री और मेजबान वीजे चित्रा की मौत को लेकर उनकी मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या उसके मंगेतर हेमनाथ ने की थी.
बता दें कि टेलीविजन एक्ट्रेस चित्रा की मौत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में हलचल मच गई है. उसका पोस्टमार्टम चेन्नई के सरकारी अस्पताल में हाल ही में किया गया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
चित्रा कथित तौर पर बुधवार को चेन्नैईज नाजराथपेट में एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. वह 29 साल की थीं और उनकी मौत का कारण आत्महत्या माना जा रहा है. पुलिस के अनुसार, वह शूटिंग पूरी करने के बाद बुधवार को रात करीब एक बजे अपने कमरे में आई थीं.
वहीं चित्रा की मां विजया ने कहा कि उनकी बेटी एक बहादुर लड़की है, जो आत्महत्या नहीं कर सकती. आधी रात के दौरान अकेले घर आने वाली चित्रा बहादुर थीं.
यह भी पढ़ें : टेलीविजन अभिनेत्री दिव्या भटनागर का कोरोना से निधन
उन्होंने आगे कहा कि 10 फरवरी को उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन चित्रा के मंगेतर हेमनाथ ने उसकी हत्या कर दी थी. विजया ने यह भी कहा कि वह इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत करेंगी.
मौत से कुछ घंटे पहले चित्रा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो शूट से खुद की तस्वीरें साझा की थीं. कई प्रशंसकों के अलावा, फिल्मकार लोकेश ने भी तस्वीर के कमेंट बॉक्स में दिल टूटने वाली इमोजी टाइप की है.