ETV Bharat / sitara

मैं बहुत साधारण इंसान हूं : सुधांशु पांडे - सुधांशु पांडे वेब सीरीज द कसीनो

आगामी वेब सीरीज 'द कसीनो' में नजर आने को तैयार एक्टर सुधांशु पांडे खुद को बहुत ही साधारण व्यक्ति मानते हैं. ऐसे में वह वेब सीरीज की लाइन 'लाइफ इज अ कसीनो' से सहमत नहीं हैं.

Sudhanshu Pandey web series The Casino
Sudhanshu Pandey web series The Casino
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:15 PM IST

मुंबई : अभिनेता सुधांशु पांडे अपनी आगामी वेब-सीरीज 'द कसीनो' की लाइन 'लाइफ इज अ कसीनो' से सहमत नहीं हैं, क्योंकि वह खुद को बहुत ही साधारण व्यक्ति मानते हैं.

सुधांशु ने आईएएनएस को बताया, "ट्रेलर की शुरुआत 'लाइफ इज अ कसीनो' से होती है और यह श्रृंखला के लिए शानदार लगता है, लेकिन वास्तविक जीवन में मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं, क्योंकि मैं बहुत ही साधारण व्यक्ति हूं और मुझे लगता है कि जीवन बहुत सरल है और केवल हम ही हैं जो इसे जटिल बनाते हैं."

हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस शो में सुधांशु को एक अलग अवतार में दिखाया जाएगा.

'द कसीनो' शुक्रवार से जी 5 पर स्ट्रीम होगा, जिसमें मंदाना करीमी और करणवीर बोहरा भी होंगे.

10-एपिसोड की यह श्रृंखला एक अमीर और विनम्र लड़के विक्की की कहानी बताती है, जो अपने पिता के महंगे कसीनो का उत्तराधिकारी है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : अभिनेता सुधांशु पांडे अपनी आगामी वेब-सीरीज 'द कसीनो' की लाइन 'लाइफ इज अ कसीनो' से सहमत नहीं हैं, क्योंकि वह खुद को बहुत ही साधारण व्यक्ति मानते हैं.

सुधांशु ने आईएएनएस को बताया, "ट्रेलर की शुरुआत 'लाइफ इज अ कसीनो' से होती है और यह श्रृंखला के लिए शानदार लगता है, लेकिन वास्तविक जीवन में मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं, क्योंकि मैं बहुत ही साधारण व्यक्ति हूं और मुझे लगता है कि जीवन बहुत सरल है और केवल हम ही हैं जो इसे जटिल बनाते हैं."

हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस शो में सुधांशु को एक अलग अवतार में दिखाया जाएगा.

'द कसीनो' शुक्रवार से जी 5 पर स्ट्रीम होगा, जिसमें मंदाना करीमी और करणवीर बोहरा भी होंगे.

10-एपिसोड की यह श्रृंखला एक अमीर और विनम्र लड़के विक्की की कहानी बताती है, जो अपने पिता के महंगे कसीनो का उत्तराधिकारी है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.