ETV Bharat / sitara

'बार्ड ऑफ़ ब्लड' के बाद आई शाहरुख की नई वेब सीरीज 'बेताल', इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बतौर निर्माता नेटफ्लिक्स पर अपनी दूसरी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. यह एक हॉरर सीरीज है, जिसका टाइटल 'बेताल' है. शो की घोषणा पिछले साल की गई थी और इसे निखिल महाजन के साथ पैट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है. फिल्म 24 मई को रिलीज के लिए तैयार है.

shahrukh produced new series betaal
shahrukh produced new series betaal
author img

By

Published : May 5, 2020, 8:56 PM IST

मुंबई: बतौर निर्माता बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नई वेब सीरीज 'बेताल' 24 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है.

'बेताल' एक हॉरर थ्रिलर है, जिसका लेखन और निर्देशन पैट्रिक ग्राहम ने किया है और सह-निर्देशन निखिल महाजन ने किया है.

एक सूत्र ने कहा, "सीरीज को बड़े पैमाने पर भारत में फिल्माया गया है, खासकर मुंबई, लोनावाला और खंडाला में, क्योंकि इसकी कहानी एक काल्पनिक लोककथा के इर्द-गिर्द घूमती है."

सीरीज के पहले लुक को आउट किया जा चुका है.

शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, "आगामी हॉरर सीरीज बेताल का ये रहा पहला लुक. विनीत कुमार, अहाना कुमरा अभिनीत, पैट्रिक ग्राहम निर्देशित. नेटफ्लिक्स इंडिया पर 24 मई को प्रीमियर."

इससे पहले साल 2019 में स्पाई सीरीज़ 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' आई थी, जिसे शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया था. इस सीरीज में इमरान हाशमी मुख्य किरदार में थे.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: बतौर निर्माता बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नई वेब सीरीज 'बेताल' 24 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है.

'बेताल' एक हॉरर थ्रिलर है, जिसका लेखन और निर्देशन पैट्रिक ग्राहम ने किया है और सह-निर्देशन निखिल महाजन ने किया है.

एक सूत्र ने कहा, "सीरीज को बड़े पैमाने पर भारत में फिल्माया गया है, खासकर मुंबई, लोनावाला और खंडाला में, क्योंकि इसकी कहानी एक काल्पनिक लोककथा के इर्द-गिर्द घूमती है."

सीरीज के पहले लुक को आउट किया जा चुका है.

शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, "आगामी हॉरर सीरीज बेताल का ये रहा पहला लुक. विनीत कुमार, अहाना कुमरा अभिनीत, पैट्रिक ग्राहम निर्देशित. नेटफ्लिक्स इंडिया पर 24 मई को प्रीमियर."

इससे पहले साल 2019 में स्पाई सीरीज़ 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' आई थी, जिसे शाहरुख खान ने प्रोड्यूस किया था. इस सीरीज में इमरान हाशमी मुख्य किरदार में थे.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.